Gonda News: वाहन चेकिंग के दौरान FST टीम ने पकड़ा 6 लाख कैश व 2 किलो चांदी

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

कैश और चांदी से संबंधित कागजात नहीं दिखा सके कार सवार, पुलिस ने नकदी व चांदी जब्त कर आयकर विभाग को भेजी जांच

गोंडा, अमृत विचार। लोकसभा चुनाव में अवैध लेनदेन को रोकने के लिए लगायी गयी FST टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान 6 लाख करेंसी के साथ मिली 2 किलो चांदी पकड़ने में सफलता पायी है। पुलिस ने नकदी और चांदी को जब्त कर लिया है और वाहन चालक को कैश और चांदी से संबंधित कागजात दिलाने के लिये सात दिन की मोहलत दी है। 

सतर्कता टीम के प्रदीप कुमार मौर्य (सिंचाई विभाग) के अगुवाई में शनिवार को उपनिरीक्षक हरिशचंद्र पांडेय, संजय सिंह के साथ आने जाने वाले वाहनों की जांच कर रहे थे। लखनऊ की तरफ जा रही कार को जांच दल ने रोका उनकी तलाशी ली तो  कौड़िया निवासी कृष्ण कुमार के पास 5 लाख रुपये नकद बरामद हुई।

उसी कार में बैठे महेंद्र कुमार सोनी निवासी कौड़िया के पास 90 हजार रुपये व दो किलो के करीब दो चांदी के बिस्कुट भी बरामद हुए। जांच टीम ने कागज मांगा तो कार सवार कागज नहीं दिखा सके। इन सबको कोतवाली लाया गया। जहाँ बरामद सभी माल को जब्त कर लिया गया। कोतवाल निर्भय नारायण सिंह ने बताया कि 6 लाख रुपये की नकदी व दो किलो के करीब चांदी की जब्ती कर आयकर व जीएसटी विभाग को जांच के लिए भेजा गया है।

यह भी पढ़ें:-Gonda News: हत्या की ताबड़तोड़ वारदात से थर्राया गोंडा, मनकापुर में युवक को जिंदा जलाया

 

संबंधित समाचार