हाईकोर्ट का बड़ा फैसला: अब लखनऊ में होगी राहुल गांधी की नागरिकता से जुड़े मामले की सुनवाई
लखनऊ, अमृत विचार : कांग्रेस नेता राहुल गांधी की नागरिकता से जुड़े आपराधिक परिवाद मामले में वादी एस विग्नेश शिशिर की याचिका पर हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने मामले को रायबरेली से लखनऊ स्थानांतरित कर दिया है। वादी का कहना था कि रायबरेली में मुकदमे की पैरवी करने पर उसकी जान को खतरा है। इसी आधार पर उसने उक्त परिवाद रायबरेली से लखनऊ स्थानांतरित किए जाने की मांग की थी।
याचिका में कहा गया था कि स्थानीय परिस्थितियों के कारण निष्पक्ष सुनवाई संभव नहीं हो पा रही है। वादी ने सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए हाईकोर्ट से हस्तक्षेप की मांग की थी। न्यायमूर्ति बृजराज सिंह की एकल पीठ ने बुधवार को याचिका को निस्तारित करते हुए परिवाद को लखनऊ स्थानांतरित करने का आदेश दिया।
