लखनऊ में 3 मजदूरों को कुचलते हुए झोपड़ी में घुसी बेकाबू कार, हादसे के बाद मची चींखपुकार, चालक फरार
अमृत विचार: थाना क्षेत्र के एलडीए कॉलोनी सेक्टर-एच में बुधवार शाम एक दर्दनाक हादसे ने मजदूरों की मामूली गृहस्थी को पलभर में तबाही में बदल दिया। शाम करीब साढ़े छह बजे आग ताप रहे तीन मजदूरों बेकाबू कार कुचलते हुए झोपड़ी में जा घुसी। हादसे के बाद वहां चींखपुकार मच गयी। घटना की सूचना मिलते ही आशियाना पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां एक की हालत नाजुक बनी हुई है। पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरु कर दी है।
सेक्टर-एच में एक निजी कॉम्प्लेक्स का निर्माण कार्य चल रहा है। उसी के बाहरी हिस्से में छत्तीसगढ़ के मजदूर परिवारों के साथ कच्ची झोपड़ियां बनाकर रह रहे हैं। बुधवार शाम दुकान संचालक धर्मेंद्र की झोपड़ी के पास तीन मजदूर आग जलाकर ताप रहे थे। तभी मोड़ से आई बेकाबू कार मजदूरों को कुचलते हुए झोपड़ी में जा घुसी। हादसे के बाद कार सवार वाहन छोड़कर फरार हो गए।
घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने घायलों को बाहर निकाला और पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। एंबुलेंस व निजी वाहनों से घायलों को लोकबंधु अस्पताल पहुंचाया। सूचना पर पहुंची आशियाना पुलिस ने कार को कब्जे में लेकर चालक की तलाश शुरू कर दी है। इस हादसे में राधेश्याम साहू (35), दिलीप कुमार निर्वांकर और जयपाल उर्फ दोकलू (35) घायल हुए हैं। डॉक्टरों के अनुसार जयपाल की हालत गंभीर है, जिन्हें ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है।
