हरदोई: डंपर की टक्कर से पत्नी की मौत, पति की लखनऊ ट्रामा सेंटर में चल रहा इलाज

हरदोई: डंपर की टक्कर से पत्नी की मौत, पति की लखनऊ ट्रामा सेंटर में चल रहा इलाज

हरदोई। लखनऊ-पलिया हाई-वे तेज़ रफ्तार डंपर ने दवाई ले कर बाइक से घर‌लौट रहे पति-पत्नी को टक्कर मारते हुए उन्हे रौंद दिया। जिसमें पत्नी की मौत हो गई और पति बुरी तरह से ज़ख्मी हो गया। जिसका लखनऊ ट्रामा सेंटर में इलाज हो रहा है। हाई-वे पर इस तरह से लगातार हो रहे हादसों पर पीएनसी कंपनी के जिम्मेदार कोई ध्यान नहीं दे रहें है।

बताया गया है कि गुरुवार की रात कछौना कोतवाली के पुरवा निवासी 30 वर्षीय मोहित सिंह पुत्र रामनरेश सिंह अपनी 28 वर्षीय पत्नी प्रिया के साथ दवाई ले कर हीरो स्प्लेंडर प्लस बाइक से अपने घर लौट रहा था। उसी बीच रास्ते में हाई-वे पर डा.एसके सिंह के फार्म हाउस के सामने पीएनसी के डंपर ने उसकी बाइक में टक्कर मारी और दोनों को रौंदते हुए निकल गया।

आनन-फानन में दोनों को कछौना सीएचसी पहुंचाया गया,जहां से उन्हे लखनऊ ट्रामा सेंटर रिफर कर दिया गया। दोनों को वहां ले जाया जा रहा था,उसी बीच प्रिया की रास्ते में ही मौत हो गई,जबकि मोहित का वहां इलाज चल रहा है। मोहित की अभी तीन साल पहले शादी हुई थी,उसके कोई औलाद नहीं है। इसका पता होते ही उसके घर-परिवार में मातम बरपा हो गया।

यह भी पढ़ें:-बहराइच: लोकतंत्र के चौथे स्तंभ को स्कूल में प्रवेश करने से रोका, प्रधानाचार्य ने जारी किया तुगलकी फरमान

ताजा समाचार

बरेली कॉलेज में प्रवेश की तैयारी शुरू, जल्द ही स्नातक में प्रवेश पंजीकरण के लिए खोला जाएगा पोर्टल
Bareilly News: राजर्षि मुक्त विश्वविद्यालय ने बीएड प्रवेश परीक्षा के आवेदन की तिथि 15 तक बढ़ाई
Bareilly News: रेलवे ने बढ़ाया सेवानिवृत्त रेल कर्मचारियों की दवाई का कोटा, बीपी और शुगर की तीन महीने की एक साथ ले सकेंगे दवाएं
लोकसभा चुनाव 2024: राष्ट्र-धर्म और आतंकवाद के मुद्दे से बरेली की सियासत को साध गए अमित शाह
Bareilly News: इलेक्ट्रिकल गुड्स निर्माता के गोदाम और कार्यालय में छापा, 1.35 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ी
Bareilly News: अब मरीजों को ऑनलाइन मिलेगी पैथोलॉजी जांच रिपोर्ट