रायबरेली: सड़क हादसे में सास की मौत, बहू की हालत गम्भीर, पूर्णागिरि दर्शन करने जा रहा था परिवार

रायबरेली: सड़क हादसे में सास की मौत, बहू की हालत गम्भीर, पूर्णागिरि दर्शन करने जा रहा था परिवार

शिवगढ़ (रायबरेली)। पूर्णागिरी दर्शन करने जा रही सास बहू को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दिया। आनन-फानन में उन्हे कमाण्ड हास्पिटल लखनऊ ले लाया गया, जहां डाक्टरों ने सास को मृत घोषित कर दिया। वहीं गम्भीर रूप से घायल बहू का इलाज चल रहा है। घटना से परिजनो का रो-रोकर बुरा हाल है। 

रविवार को शिवगढ़ थाना क्षेत्र के पिपरी गांव के रहने वाले पूर्व सैनिक सुशील कुमार व उनके भाई अनिल कुमार अपने दो निजी चार पहिया गाड़ियों से परिवार के साथ मां पूर्णागिरी दर्शन करने जा रहे थे। तभी रास्ते में लखीमपुर खीरी जिले में लघु शंका के लिए रुके। 

इसी बीच अनिल की पत्नी संतोष कुमारी अपनी वृद्ध सास वन्दना उम्र 90 वर्ष के साथ गाड़ी से नीचे उतरी। तभी किसी अज्ञात वाहन ने दोनों को जोरदार टक्कर मार दिया, जिससे गम्भीर रुप से घायल हो गई। दोनो को निजी वाहन से कमाण्ड हॉस्पिटल लखनऊ लाया गया, जहां डॉक्टरों ने वन्दना उम्र 90 वर्ष पत्नी स्वर्गीय शिव नारायण को मृत घोषित कर दिया। 

वहीं मृतका की बहू संतोष कुमारी का इलाज चल रहा है। सोमवार को मृतका वन्दना का अंतिम संस्कार गांव में किया गया। मृतका का शव गांव पहुंचते ही परिजनों में कोहराम मच गया। शिवगढ़ थाना प्रभारी श्याम कुमार पाल ने बताया कि किसी के द्वारा कोई सूचना नहीं मिली है। घटनास्थल गैर जनपद की है।

यह भी पढ़ें:-कन्नौज में सपा ने खेला बड़ा दांव: तेज प्रताप यादव को बनाया उम्मीदवार, बलिया से सनातन पांडेय को दिया टिकट