लखनऊ: पारिवारिक न्यायालय के बाहर महिला ने पति को जूते से पीटा, पिटाई का वीडियो वायरल

लखनऊ: पारिवारिक न्यायालय के बाहर महिला ने पति को जूते से पीटा, पिटाई का वीडियो वायरल

लखनऊ। पारिवारिक न्यायालय के बाहर पति-पत्नी के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। बात इतनी बढ़ गई कि पत्नी ने बीच सड़क पर जूते से पति की पिटाई कर दी। हंगामा होता देख लोगों की भीड़ एकत्र हो गई। बाद में अधिवक्ताओं और पुलिस ने किसी तरह दंपति को शांत कराया। मौजूद राहगीरों ने पूरे मामले का वीडियो बना उसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर वायरल कर दिया। हालांकि, वायरल हो रहे वीडियो की पुष्टि अमृत विचार नहीं करता है।

पारिवारिक न्यायालय परिसर में अक्सर पति-पत्नी के विवाद सामने आते है। ऐसा ही एक मामला मंगलवार को परिवारवाद अदालत के बाहर देखा गया। जिसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में एक महिला अपने पति को पारिवारिक न्यायालय के बाहर जूते से पीटती दिखाई पड़ रही है। पति की पत्नी के आगे कुछ न चल सकी।

पति-पत्नी के झगड़े के दौरान लोग तमाशबीन बने रहे। वहां मौजूद पुलिसकर्मियों और अधिवक्ताओं ने पति को बचाया। प्रभारी निरीक्षक दिनेश चंद्र मिश्र ने बताया कि दंपति का किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। जिसके बाद गुस्साई महिला ने सड़क पर पति को जूतों से पीट दिया है। दोनों पक्षों की तरफ तहरीर नहीं मिली है। शिकायत मिलने पर पुलिस कार्रवाई करेगी।

 

यह भी पढ़ें:-गोंडा: रील के चक्कर में तीन युवकों गवां दी Real Life, एक की हालत गंभीर, परिजनों में कोहराम