Archery World Cup : ज्योति सुरेखा-अभिषेक वर्मा की कंपाउंड मिश्रित टीम फाइनल में, तीरंदाजों की नजरें चार स्वर्ण पर

Archery World Cup : ज्योति सुरेखा-अभिषेक वर्मा की कंपाउंड मिश्रित टीम फाइनल में, तीरंदाजों की नजरें चार स्वर्ण पर

शंघाई। ज्योति सुरेखा वेन्नम और अभिषेक वर्मा की कंपाउंड मिश्रित टीम ने तीरंदाजी विश्व कप के फाइनल में पहुंचकर शुक्रवार को भारत का चौथा पदक पक्का कर दिया। दुनिया की दूसरे नंबर की टीम ने पांच ही अंक गंवाते हुए मैक्सिको की आंद्रिया बेसेरा और लोट मैक्सिमो मेंडेज ओर्टिज को 155 . 151 से हराया । अब उनका सामना एस्तोनिया से होगा। ज्योति महिला कंपाउंड टीम में भी शामिल है जो बुधवार को फाइनल में पहुंच गई। 

एशियाई खेलों की स्वर्ण पदक विजेता ज्योति पदक की हैट्रिक की दौड़ में है। भारतीय तीरंदाज चार टीम स्पर्धाओं के फाइनल में पहुंच गए और कंपाउंड व्यक्तिगत वर्ग में ज्योति तथा प्रियांश सेमीफाइनल में पहुंचकर पदक की दौड़ में हैं। भारतीय टीम कंपाउंड पुरूष, महिला, मिश्रित और पुरूष रिकर्व टीम स्पर्धाओं के फाइनल में पहुंची है। 

रिकर्व व्यक्तिगत वर्ग के एलिमिनेशन दौर के मुकाबले आज ही होंगे। ज्योति और वर्मा को पहले दौर में बाय मिला था जिसके बाद उन्होंने 160 में से 160 अंक बनाकर ऑस्ट्रेलिया की जॉर्जिया ग्राहम और ब्रेंडन हावेस को आठ अंक से हराया । इसके बाद उन्होंने लक्जेमबर्ग की मारिया श्कोल्ना और जिलेस सेवर्ट को 155 . 151 से मात दी। 

ये भी पढ़ें : IPL 2024: आरसीबी ने हैदराबाद को 35 रनों से हराया, जीत के साथ प्लेऑफ की उम्मीद को रखा जिंदा

ताजा समाचार

लखीमपुर-खीरी: जिला अधिवक्ता संघ ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली, सिविल कोर्ट में घूमकर की मतदान करने की अपील
बाराबंकी: कायाकल्प टीम ने मरीज से पूछा मिलती हैं सुविधांए, तो जानिये क्या मिला जवाब
बदायूं: BJP प्रत्याशी दुर्विजय शाक्य का गंभीर आरोप, गांवों में धमका रहे सपा के बाहर से बुलाए गुंडे
प्रयागराज: अतीक अहमद के दोनों बेटे आईसीएसई बोर्ड परीक्षा में हुए उत्तीर्ण, जानिए मिले कितने नंबर
नीट-स्नातक प्रश्नपत्र लीक की खबरें निराधार, हर एक पेपर का हिसाब रखा गया: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी
कासगंज: देवेंद्र सिंह यादव को निष्कासित करने वाला लेटर निकला फर्जी, अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज