Farrrukhabad Crime: अवैध शराब पकड़ने गई पुलिस पर हमला...मारपीट कर आरोपित को छुड़ाया, सिपाही ने दर्ज कराई FIR

Amrit Vichar Network
Published By Nitesh Mishra
On

फर्रुखाबाद में अवैध शराब पकड़ने गई पुलिस पर हमला

फर्रुखाबाद, अमृत विचार। अमृतपुर थानाक्षेत्र में अवैध शराब पकड़ने गई पुलिस पर आरोपित तथा उसके परिजनों ने हमला बोल दिया। उन्होंने पकड़े गए शराब विक्रेता को पुलिस से मारपीट कर छुड़ा लिया। आरोपी की पिटाई से घायल पुलिस ने घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

अमृतपुर थानाक्षेत्र के ग्राम नागलाहूशा में परचून की दुकान पर अवैध शराब की बिक्री की सूचना पर चौकी इंचार्ज जगभान सिंह ने सिपाही रविन्द्र कुमार व इशू कुमार के साथ छापा मारकर शराब बिक्री करने वाले राजेश्वर को पकड़ लिया। राजेश्वर को छुड़ाने के लिए उसके पुत्र व परिजन पुलिस पर हमलावर हो गए।

सिपाही रविन्द्र कुमार ने अमृतपुर थाना मे तहरीर देकर लालू उर्फ आलोक, रंजीत,छोटू पुत्रगण राजेश्वर संतोष कुमारी पत्नी राजेश्वर सभ्यता पत्नी आलोक, राजेश्वर पुत्र रामविलास निवासी नागलहूशा सहित 6 नामदर्ज व 4-5 अज्ञात लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य मे बाधा डालते हुए पुलिस को जान से मारने की धमकी देकर गाली गलौज व मारपीट करने का आरोप लगाया।

तहरीर के आधार पर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं मे रिपोर्ट दर्ज कार्यवाही शुरू कर दी है। एसपी विकास कुमार ने बताया कि व्यवस्था के साथ खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें- Kanpur: MP से आए जायरीनों को फर्जी पुलिस बनकर लूटे थे, असली पुलिस से हुई मुठभेड़, एक के पैर में लगी गोली, तीन अन्य गिरफ्तार

 

संबंधित समाचार