लखीमपुर-खीरी: जिला अधिवक्ता संघ ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली, सिविल कोर्ट में घूमकर की मतदान करने की अपील

Amrit Vichar Network
Published By Moazzam Beg
On

लखीमपुर-खीरी, अमृत विचार। जिला अधिवक्ता संघ की अध्यक्षता में वकीलों ने सिविल कोर्ट परिसर में मतदाता जागरुकता रैली निकाली और सभी को लोकसभा के चुनाव में सभी को बढ़ चढ़कर मतदान करने के लिए जागरुक किया। 

अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष अवधेश कुमार सिंह, मंत्री विश्वास श्रीवात्व, सुधीर कुमार सिंह आदि ने कहा कि जिले में 13 मई को खीरी और धौरहरा सीट पर वोट डाले जाएंगे। लोकतंत्र के इस महापर्व पर सभी लोग पहले मतदान करें। उसके बाद ही जलपान करें। इस दौरान घनश्याम द्विवेदी, प्रभात कुमार अवस्थी, जितेंद्र कुमार वर्मा, मोहम्मद राशिद अंसारी, अतुल कुमार पांडेय, पीयूष खरे, उर्मिला सिंह, अतुल कुमार बाजपेयी आदि अधिवक्ता रैली में शामिल हुए।

ये भी पढे़ं- लखीमपुर-खीरी: वेतन न मिलने पर हड़ताल पर जिला अस्पताल के चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी, अस्पताल परिसर में प्रदर्शन 

 

संबंधित समाचार