Unnao Accident: हादसों में आठ की मौत व 22 घायल...देर रात छह मृतकों का हुआ पोस्टमार्टम, हादसा देख दहल उठे लोग

उन्नाव में सड़क हादसों में आठ की मौत

Unnao Accident: हादसों में आठ की मौत व 22 घायल...देर रात छह मृतकों का हुआ पोस्टमार्टम, हादसा देख दहल उठे लोग

उन्नाव, अमृत विचार। रविवार उन्नाव - बांगरमऊ मार्ग पर सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के जमल्दीपुर गांव के पास अनियंत्रित ट्रक ने 42 सवारियों से भरी बस में टक्कर मार दी थी। दुर्घटना में 8 सवारियों की मौत और 22 सवरियां गंभीर रूप से घायल हो गयी थी। घायलों का इलाज उन्नाव जिला अस्पताल व कानपुर के हैलेट अस्पताल में चल रहा है।

घटना की सूचना पर एसपी समेत तमाम पुलिस अफसरों ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की। अभी एक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है। पुलिस ने छह मृतकों के शवों का रात को ही पोस्टमार्टम कराया। इस दौरान परिजन रो-रोकर बेहाल रहे।

बता दें रविवार दोपहर सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के जमल्दीपुर गांव के पास अनियंत्रित ट्रक ने सामने से आ रही सवारियों से भरी बस में जोरदार टक्कर मार दी थी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के दाहिने तरफ की बाड़ी पूरी तरह अलग हो गयी। हादसे इतना तेज हुआ कि सवारियों को अपने स्थान से हटने का मौका भी नहीं मिला। हादसे के बाद बस में मौजूद सवारियों में चीख पुकार मच गयी थी।

घटना के बाद एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा व सीओ समेत जिले के अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज के लिये उन्नाव जिला अस्पताल व हैलेट अस्पताल भिजवाया।

जहां चिकित्सकों ने कानपुर नगर थाना नौबस्ता के मछरिया मोहल्ला निवासी रुकईया (35) पत्नी नसीम, सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के मंगलबाजार मोहल्ला निवासी सुशीला (32) पत्नी दीपक, सफीपुर कोतवाली क्षेत्र के सैय्यदवाड़ा मोहल्ला निवासी वृद्ध इर्तजा खान(70) हरदोई थाना तड़ियावां के शेखरावां गांव निवासी आसाराम (57), आदर्शनगर मोहल्लानिवासी हरी नारायण सविता (45), फतेहपुर चौरासी थाना क्षेत्र के दारापुर गांव निवासी लालजी (47), हरदोई के कासिमपुर थाना के अकोहरा नेवादा जगसरवां गांव के वृद्ध नन्हके को मृत घोषित कर दिया।

एक मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने 6 मृतकों का पोस्टमार्टम रात में कर दिया। मृतक के परिजन शव लेकर घर चले गये हैं। इस दौरान पोस्टमार्टम हाउस में देर रात तक खासी भीड़ रही।

इन मरीजों का जिला अस्पताल में चल रहा इलाज

दुर्घटना में घायल हुये लोगों को सफीपुर सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया। जिसमें सफीपुर कोतवाली निवासी मोनू (30) पुत्र जितेंद्र, अजय (36) पुत्र राम गोपाल, अजय गुप्ता (35) पुत्र लखन गुप्ता, दीपक (48) पुत्र बाबूलाल, माखी थाना निवासी अन्नू सिंह पुत्र ब्रजभान सिंह, परवीन (38) पत्नी शफीक, शुकेश (35) पुत्र रामेश्वर, बांगरमऊ थाना निवासी वृद्ध रामकृष्ण शुक्ल व अनीशा (48) पत्नी लालू, उन्नाव के आसीवन थाना के मुंडा गांव निवासी बंदना (35) पत्नी सुनील, मियांगंज निवासी गीता (20) पत्नी कमलेश, गंजमुरादाबाद निवासी सोनू (27) पुत्र मुन्नीलाल तथा हरदोई के टिकरा गांव निवासी नरेंद्र कुमार (35) पुत्र बटेश्वर का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।

हैलट अस्पताल में चल रहा है इलाज

सफीपुर सीएचसी से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद हालत नाजुक देख सफीपुर के भट्टाचार मोहल्ला निवासी महताब (40) पुत्र सब्बीर, कानपुर थाना नौबस्ता के मछरिया निवासी मृतका रुकईया का बारह वर्षीय बेटा हसनैन व शुक्लागंज निवासी पुत्तन (45) पुत्र अब्दुल सत्तार और तरन्नुम तथा दो अज्ञात को हैलट भेज दिया था। जहां सभी का इलाज चल रहा है।

ये भी पढ़ें- Unnao में बसपा के राष्ट्रीय कोर्डिनेटर आकाश आनंद ने उम्मीदवार अशोक पांडेय के समर्थन में की जनसभा, बोले- युवाओं की नौकरी छीनकर राशन दे रही BJP