कासगंज: मामू भांजे दरगाह के सज्जादा नशीन ने सपा विधायक के भाई पर लगाए गंभीर आरोप, बोले- धोखाधड़ी से उर्स... 

कासगंज: मामू भांजे दरगाह के सज्जादा नशीन ने सपा विधायक के भाई पर लगाए गंभीर आरोप, बोले- धोखाधड़ी से उर्स... 

कासगंज, अमृत विचार। कासगंज जनपद के कस्बा सहावर मोहल्ला मुगल स्थित दरगाह मामू भांजे हजरत ताजुद्दीन के पिछले 25 वर्षों से सेवादार रहे सज्जादा नशीन लिफाकत अली ने उपजिलाधिकारी/ क्षेत्राधिकारी सहावर को एक शिकायती पत्र सौंपा है, सज्जादा नशीन का आरोप है कि मामू भांजे दरगाह पर हर वर्ष लगने वाले उर्स के फर्जी दस्तावेज पटियाली विधानसभा की मौजूदा सपा विधायक नादिरा सुल्तान के भाई मुईर अहमद उर्फ छुट्टू मियां ने तैयार कराकर अनुमति अपने नाम करा ली है। 

आरोप है कि वह बिना पढ़ा लिखा व्यक्ति है, विधायक के भाई ने धोखाधड़ी से कुछ कागजों पर उनसे हस्ताक्षर करा लिए थे। जिसके बाद उर्स की अनुमति अपने नाम करा ली। 

इसके अलावा पूर्व चेयरमैन जाहिदा सुल्तान के साथ मिलकर मुईर अहमद ने दरगाह परिसर स्थित कब्रिस्तान पर अवैध तरीके से बुलडोजर चलवाकर वहां एक बारात घर बनवा दिया है। दरगाह के सज्जादा नशीन ने जब इसका विरोध किया तो विधायक के भाई ने बहन के विधायक होने का रुहाव झाड़ कर उन्हें दरगाह से हटाने की धमकी दी। उच्च अधिकारियों से उक्त प्रकरण में जांच कराकर कार्रवाई की मांग की है।

यह भी पढ़ें- कासगंज: गंगा सप्तमी पर गंगा में स्नान करते तीन बहन-भाई डूबे, एक लापता...परिवार में कोहराम