अयोध्या: भगवती पीताम्बरा के यंत्र का पूजन व पुस्तक का हुआ लोकार्पण

अयोध्या: भगवती पीताम्बरा के यंत्र का पूजन व पुस्तक का हुआ लोकार्पण

अयोध्या, अमृत विचार। अयोध्या नगर के टेढीबाजार स्थित कालिकुलालय में गुरुवार को भगवती पीताम्बरा के यंत्र का विधिवत षोडशोपचार आवरण- पूजन एवं हरिद्राभिषेक हुआ। तत्पश्चात् स्तोत्र- कवच, हृदय- शतनाम और सहस्रनामावली का पाठ- पूजन, हवन- तर्पण तथा मंत्रजप हुआ। तपस्थली से जुड़े साधक श्रद्धा से अभिभूत रहे। 

स्तम्भन की सिद्धविद्या देवी बगलामुखी की जयन्ती के सुअवसर पर उनकी पीत हवियों के द्वारा प्राचीन पूजा-पद्धति से पूजन किया गया।  इस अवसर पर समर्पित साधक वरिष्ठ साहित्यकार डॉ रामानन्द शुक्ल द्वारा प्रणीत गद्यग्रंथ चिन्तन- चन्द्रिका ( निबन्ध- संग्रह) भी लोकार्पित हुआ। इस सारस्वत समारोह में साकेत महाविद्यालय के पूर्व हिन्दी विभागाध्यक्ष डॉ जनार्दन उपाध्याय सहित कन्याओं - देविओं ने पुस्तक का हर्षोल्लास पूर्वक विमोचन किया। 

सात अध्यायों में विभक्त डेढ़ सौ पेज की इस किताब में विभिन्न विषयों पर कुल चौबीस लेखों का संग्रह है। लेखक डाॅ रामानन्द शुक्ल ने समागत सभी अतिथियों- साधकों का सम्मान करते हुए कृतज्ञता ज्ञापित की। कार्यक्रम में स्वाती, शिप्रा, साक्षी, असिता, अवनीश, हर्षित, गुड़िया दुबे, जाह्नवी शुक्ला, शैलेश आदि उपस्थित रहे।

यह भी पढ़ें:-जौनपुर पहुंचे पीएम मोदी, विपक्ष पर साधा निशाना, पूर्वांचल को लेकर किया यह बड़ा ऐलान