अमेठी में 17 लाख 93 हजार मतदाता करेंगे 13 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला, मतदान कल

कांग्रेस-भाजपा व बसपा प्रत्याशी के बीच देखने को मिलेगी टक्कर

अमेठी में 17 लाख 93 हजार मतदाता करेंगे 13 प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला, मतदान कल

अमेठी, अमृत विचार। पांचवें चरण में 14 लोकसभा सीटों के साथ अमेठी लोकसभा सीट पर चुनाव के पहले 18 मई की शाम को प्रचार-प्रसार थम गया है। सोमवार 20 मई को मतदान होना है। जिसके लिए जिला प्रशासन ने पूरी तरह से कमर कस लिया है। राजनीतिक दलों द्वारा भी ताबड़तोड़ रैलियां व जनसभा कर अपने-अपने पक्ष में मतदान करने की लोगों से अपील की गई है।

भाजपा और कांग्रेस प्रत्याशी में देखने को मिलेगी टक्कर

अमेठी लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी चुनावी मैदान में है जबकि इंडिया गठबंधन से कांग्रेस ने गाँधी परिवार के करीबी किशोरी लाल शर्मा को मैदान में उतारा है।

13 प्रत्याशियों के है भाग्य का फैसला

अमेठी लोकसभा सीट से इस बार कुल 13 प्रत्याशी मैदान में है। जिसमें 2 महिला और 11 प्रत्याशी पुरुष हैं प्रत्याशियों में भाजपा से स्मृति ईरानी, कांग्रेस व सपा गठबंधन से किशोरी लाल शर्मा, बसपा से नन्हे सिंह चौहान वहीं निर्दलीय प्रत्याशियों के तौर पर खुशीराम, जगदंबा प्रसाद यादव, उदय राज, चंद्रावती और सुरेंद्र कुमार हैं जबकि राष्ट्रीय नारायणवादी विकास पार्टी से मोहम्मद हसन लहरी, जनशक्ति समता पार्टी से दिनेश मौर्य, समझदार पार्टी से संतराम, संयोगवादी पार्टी से शैलेंद्र कुमार, मौलिक अधिकार पार्टी से भगवानदीन पासी मैदान में है।

अमेठी लोकसभा सीट से कुल मतदाता

अमेठी लोकसभा में 17,93098 कुल मतदाता है जिसमें पुरूष मतदाता की संख्या- 9,42,355 है। महिला मतदाताओं की संख्या- 8,53,478 है थर्ड जेंडर मतदाता की संख्या- 166 हैं।

अमेठी लोकसभा सीट से जातिगत समीकरण

अमेठी लोकसभा सीट से जातिगत समीकरण की बात करें तो ओबीसी मतदाता की संख्या- 4,63,816 है। दलित मतदाता की संख्या- 4,52,000 है मुस्लिम मतदाता की संख्या- 3,56,086 है। ब्राह्मण मतदाता की संख्या- 3,22,000 है क्षत्रिय मतदाता की संख्या- 2,02,196 है।

1125 पोलिंग सेंटर और 1923 पोलिंग बूथ पर होगा चुनाव

केंद्रीय सुरक्षा बलों के मौजूदगी में अमेठी लोकसभा सीट के 1125 पोलिंग सेंटर और 1923 पोलिंग बूथ पर मतदान संपन्न होगा। जिसके लिए 12 कंपनी केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान, 1 कंपनी पीएसी, 483 इंस्पेक्टर और सब इंस्पेक्टर, 3583 हेड कांस्टेबल और 2500 होमगार्ड तैनात रहेंगे।

यह भी पढ़ें:-केशव मौर्य ने अखिलेश पर किया पलटवार, कहा- यह चोर की दाढ़ी में तिनका लगता है