केशव मौर्य ने अखिलेश पर किया पलटवार, कहा- यह चोर की दाढ़ी में तिनका लगता है

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव के ED, CBI को लेकर दिए गए बयान पर कहा, "यह चोर की दाढ़ी में तिनका लगता है या तो अखिलेश यादव ने कोई घोटाला किया है जिससे वे ED, CBI से डर रहे हैं या तो उनका भ्रष्टाचारियों से संबंध है। इसके साथ ही उन्होंन अखिलेश के बयान को बचकाना बताते हुए कहा कि यह किसी जिम्मेदार राजनैतिक दल के नेता का बयान नहीं हो सकता क्योंकि अगर जांच एजेंसियां नहीं होंगी तो यह देश लूट जाएगा।"

दरसअल सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने एक न्यूज चैनल से बात करते हुए कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ED) और सीबीआई (CBI) जैसे विभागों की जरूरत नहीं है और उन्हें बंद कर दिया जाना चाहिए। अखिलेश यादव ने कहा कि वह इंडिया गठबंधन के अन्य दलों को भी यही प्रस्ताव देंगे।

यह भी पढ़ें:-अंबेडकरनगर में भीषण हादसा: पिकअर से टकाई आटो, दो जायरीनों की मौत, सात घायल

संबंधित समाचार