बरेली: फिलिस्तीन दूतावास पहुंचे मौलाना शहाबुद्दीन, जताई हमदर्दी

बरेली: फिलिस्तीन दूतावास पहुंचे मौलाना शहाबुद्दीन, जताई हमदर्दी

बरेली, अमृत विचार: इजराइल और फिलिस्तीन के बीच जंग के हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। इसी बीच ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी और सचिव मौलाना मुजाहिद हुसैन कादरी ने शनिवार को नई दिल्ली स्थित फलस्तीन दूतावास में खासतौर पर बरेली के मुसलमानों की ओर से हमदर्दी का इजहार किया। 

मौलाना ने कहा कि मुसलमानों की हमदर्दी फलस्तीन के साथ है। तमाम मस्जिदों, मदरसों और दरगाहों पर हर रोज जंग बंदी के लिए दुआएं की जा रही हैं। भारत सरकार ने मानवीयता के आधार पर सबसे पहले फिलिस्तीन  को मदद भेजी। उन्होंने बताया कि इस पर फलस्तीन दूतावास के काउंसलर बेसम फहमी हेलिस ने सरकार और मुसलमानों का आभार व्यक्त किया।

कहा कि जल्द जंग बंद होनी चाहिए। सचिव मौलाना मुजाहिद हुसैन कादरी ने कहा कि भारत सरकार अगर जंग बंदी के लिए पहल करती है तो इसके अच्छे नतीजे निकलेंगे। वहीं, दूतावास के काउंसलर और मौलाना शहाबुद्दीन रजवी के बीच विभिन्न मुद्दों पर एक घंटे तक चर्चा हुई।

यह भी पढ़ें- बरेली: बीडीए की बड़ी कार्रवाई, भोजीपुरा में 73 बीघा में बन रही सात अवैध कॉलोनियों पर चला बुलडोजर