बरेली: निजी फायदे के लिए मुसलमान ही मजहब को कर रहे बदनाम- मौलाना तौकीर रजा

Amrit Vichar Network
Published By Vivek Sagar
On

बरेली, अमृत विचार। आईएमसी प्रमुख मौलाना तौकीर रजा खां ने गुमराह होकर लड़कियों के धर्म परिवर्तन और नौजवानों में बढ़ती नशे की लत को लेकर प्रदेश भर में समाज सुधार और संगठन विस्तार की मुहिम शुरू की है, जिसके तहत शुक्रवार देर रात भुता में समाज सुधार कांफ्रेंस आयोजित की गई।

इस मौके पर आईएमसी प्रमुख ने कहा कि मुस्लिम युवा शिक्षा की कमी और निजी फायदे के कारण मजहब को बदनाम कर रहे हैं। इल्म हर मुसलमान पर फर्ज है। दुनियावी तालीम के साथ दीनी शिक्षा बेहद जरूरी है। उन्होंने कहा कि घरेलू मनमुटाव, जिन्हें आपसी सहमति से निपटाया जा सकता है, उसके लिए अदालत से लेकर थाने चौकी तक जाते हैं। तीन तलाक, हलाला और दहेज के फर्जी आरोप लगाए जाते हैं। निजी फायदे के लिए भूल जाते हैं कि मजहब की बदनामी हो रही है।

मीडिया प्रभारी मुनीर इदरीसी ने बताया कि कांफ्रेंस मौलाना इदरीस की ओर से आयोजित की गई थी। मुफ्ती एहसानुल हक चतुर्वेदी, मौलाना इदरीस, फरहत खान, नदीम कुरैशी, सलीम खान, साजिद सकलैनी, आबिद मंसूरी, मकदूम बेग, तकदीरुल हसन, अल्तमश रजा, शाहनवाज वारसी, शरोज बुखारी, मुहम्मद यूसुफ आदि मौजूद रहे।

ये भी पढ़ें- बरेली: शादी का झांसा देकर दुष्कर्म...दो थानों के चक्कर काटती रही पीड़िता, SSP के आदेश पर रिपोर्ट दर्ज

संबंधित समाचार