गोंडा: शटर तोड़कर 2 दुकानों से लाखों का सामान उठा ले गये चोर

गोंडा: शटर तोड़कर 2 दुकानों से लाखों का सामान उठा ले गये चोर

नवाबगंज/गोंडा, अमृत विचार। नवाबगंज थाना क्षेत्र के मौहारी गांव के रहने वाले शिवम पांडेय की नवाबगंज-कर्नलगंज मार्ग पर बल्लीपुर गांव के पास इलेक्ट्रॉनिक एवं मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान है। इसी दुकान के बगल मौहारी गांव के ही योगेंद्र पांडेय भी खाद-बीज एवं पेस्टीसाइड का काम करते हैं। योगेन्द्र ने बताया कि मंगलवार की देर शाम दोनों दुकानदार दुकान बंद कर घर चले गए थे।

रात में अज्ञात चोरों ने दोनो दुकानों का शटर तोड़कर लाखों का सामान पार कर दिया‌‌। इस चोरी की घटना में शामिल चोर इतने बेखौफ थे कि ट्रैक्टर-ट्राली लगाकर चोरी का सारा सामान उठा ले गये। पीड़ित योगेन्द्र ने बताया कि सुबह गाँव के ही रहने वाले राजेश ने बताया कि दोनों दुकानों में चोरी हो गई है। सूचना मिलने पर जब दुकान पर पंहुचे तो देखा की शटर टूटा हुआ है और दुकान में से 11 बोरी यूरिया, 10 बोरी डीएपी, धान के बीज, 2 पैकेट पेस्टीसाइड, एक बोरी चरी के बीज और छिड़काव करने की मशीन चोरी हो गई है।

वहीं शिवम ने बताया कि उसकी दुकान से छत वाले 12 पंखे, 4 फर्राटा पंखे, रिपेयरिंग के लिए रखे 5 पुराने फर्राटा पंखे, इलेक्ट्रॉनिक तार के बंडल, हेडफोन, 10 हजार रुपए नगद व मोबाईल बनाने की मशीन सहित लाखों का सामान चोरी हो गया है। इस संबध में प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार राय ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच की जा रही है, मुकदमा दर्ज किया गया है‌‌ जल्द ही घटना का अनावरण कर दिया जायेगा।

ये भी पढ़ें -नोएडा में ब्लास्ट हुआ AC, फ्लैट में लगी भीषण आग, दमकल की कई गाड़ियां मौके पर

ताजा समाचार

बलिया में भीषण सड़क हादसा: हाइवे पर खड़े ट्रक में घुसी पिकअप, एक छात्र की मौत, कई घायल
IPS Transfer: दो आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला, हटाए गए गाजियाबाद के DCP विवेक चंद्र यादव
प्रयागराज: चप्पल, पर्स छोड़कर नए पुल से युवती ने लगाई छलांग, खोजबीन में जुटी पुलिस
APJ Abdul Kalam की पुण्यतिथि आज: CM योगी ने दी विनम्र श्रद्धांजलि, कहा- कीर्तिमानों के लिए हमेशा याद किए जाएंगे डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम
पीलीभीत: लेखपाल साहब ने लगाई ये कैसी रिपोर्ट! शुरू होते ही रुक गया एमआरएफ सेंटर का निर्माण.., पहले कहां थे जिम्मेदार
बाराबंकी: डीजल चोरों और पुलिस के बीच हुई मुठभेड़, एक बदमाश के पैर में लगी गोली, चार गिरफ्तार