उत्तराखंड के बद्रीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीट पर 10 जुलाई को होगा उपचुनाव

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

देहरादून। उत्तराखंड में बदरीनाथ और मंगलौर विधानसभा सीट पर उपचुनाव दस जुलाई को होगा। निर्वाचन आयोग ने सोमवार को यह जानकारी दी। कांग्रेस विधायक राजेंद्र भंडारी के मार्च में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने तथा विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देने के कारण बदरीनाथ सीट खाली हो गई है। 

बदरीनाथ विधानसभा सीट गढ़वाल (पौड़ी) लोकसभा सीट का हिस्सा है जहां से हाल में भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी अनिल बलूनी ने जीत दर्ज की है। पिछले साल अक्टूबर में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) विधायक सरबत करीम अंसारी के निधन के बाद मंगलौर विधानसभा सीट रिक्त हो गई थी इसीलिए इस सीट पर उपचुनाव होना है। 

मंगलौर विधानसभा सीट हरिद्वार लोकसभा क्षेत्र में आती है जहां से हाल में पूर्व मुख्यमंत्री एवं भाजपा नेता त्रिवेंद्र सिंह रावत सांसद चुने गए हैं । भाजपा ने 2024 आम चुनावों में लगातार तीसरी बार प्रदेश की पांचों लोकसभा सीट पर विजय हासिल की है। विधानसभा उपचुनाव की अधिसूचना 14 जून को जारी होने के साथ ही नामांकन पत्रों के भरने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी जो 21 जून तक जारी रहेगी। 

इसके बाद 24 जून को नामांकन पत्रों की जांच होगी तथा 26 जून तक नाम वापस लिए जा सकेंगे। दस जुलाई को मतदान के बाद 13 जुलाई को मतगणना होगी। सत्तर सदस्यीय उत्तराखंड विधानसभा में सत्ताधारी भाजपा के 47 विधायक हैं जबकि मुख्य विपक्षी कांग्रेस के 18, बसपा का एक और दो निर्दलीय विधायक हैं। दो सीट रिक्त हैं । 

ये भी पढ़ें- वक्फ बोर्ड के सीईओ के मामले में स्थिति स्पष्ट करे सरकार: उत्तराखंड हाईकोर्ट