दिल्ली में सुबह बारिश होने पर तापमान में आई गिरावट, उमस से मिली राहत

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

नई दिल्ली। दिल्ली के कई हिस्सों में शनिवार तड़के बारिश होने के चलते उमस से राहत मिली और तापमान में गिरावट हुई। मौसम विभाग ने दिन में बादल छाए रहने और हल्की बारिश होने का पूर्वानुमान किया है। अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के आंकड़ों के अनुसार, सुबह आठ बजे वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 104 अंक के साथ ‘मध्यम’ श्रेणी में दर्ज किया गया। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 500 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है।

ये भी पढ़ें- संविधान हत्या दिवस पर कांग्रेस का पलटवार, कहा-4 जून इतिहास में ‘मोदीमुक्ति दिवस’ के रूप में होगा दर्ज 

संबंधित समाचार