प्रतापगढ़ : बिजली  चेक करने गए एसडीओ से अभद्रता,मारपीट

ठेकेदार सहित पांच आरोपियों  के खिलाफ फतनपुर थाने में दी तहरीर

प्रतापगढ़ : बिजली  चेक करने गए एसडीओ से अभद्रता,मारपीट

रानीगंज प्रतापगढ़ अमृत विचार : विद्युत विभाग की टीम के साथ बिजली व्यवस्था की चेकिंग करने गए एसडीओ के साथ मारपीट की गई और उनका मोबाइल भी तोड़ दिया गया। लोगों के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ। एसडीओ  की तहरीर की तहरीर पर केस दर्ज किया गया।

फतनपुर थाना क्षेत्र के पूरे गोसाई गांव में बुधवार की शाम एसडीओ गौरा वीरेंद्र कुमार मौर्य,  अवर अभियंता अभय यादव व लाइनमैन सहित टीम के साथ।विद्युत चेकिंग के लिए पहुंचे। आरोप है कि शाम करीब साढ़े चार बजे चार पहिया वाहन से एक ठेकेदार अपने पांच सहयोगियों के साथ गांव पहुंचा जेएमसी रोकने की बात को लेकर अभद्रता करते हुए एसडीओ से भिड़ गया। आरोप है कि एसडीओ को मारापीटा और एक बिल्डिंग सुपरवाइजर ने भी धमकी दी।

वहां से एसडीओ कार्यालय पहुंचे तो पता चला कि वे लोग कार्यालय आकर राम अवधेश,अभिषेक मिश्र सहित विद्युत कर्मियों से भी अभद्रता व मारपीट किये। उपखंड अधिकारी वीरेंद्र कुमार मौर्य ने मामले में चार नामजद सहित पांच लोगों के खिलाफ फतनपुर थाने में तहरीर दी है। एसओ अभिषेक सिरोही ने बताया कि तहरीर मिली है। सभी का मेडिकल कराया जा रहा है, रिपोर्ट दर्ज की जाएगी। इसके बाद जानकारी मिलने पर बड़ी संख्या में विद्युत कर्मचारी भी थाने पर पहुंच गए। अधिशासी अभियंता संजय गुप्ता,एसडीओ रानीगंज ने भी थाने पहुंच कर उपखंड के अधिकारी से घटना के सम्बन्ध में जानकारी लिए।

ये भी पढ़ें- बढ़ते वजन से हो गए हैं परेशान तो आज से ही शुरू करें इन चार चीजों का सेवन, जल्द ही मोटापे से मिलेगी निजात