बरेली: सीओ-आरआई को एसपी दक्षिणी ने भेजा नोटिस, दर्ज होंगे बयान...जानें मामला

सीओ ने आवास में लगवाया था एसी, भुगतान के बजाय कहा एडजेस्ट करो

बरेली: सीओ-आरआई को एसपी दक्षिणी ने भेजा नोटिस, दर्ज होंगे बयान...जानें मामला

बरेली, अमृत विचार। सीओ लाइन प्रियतोष त्रिपाठी के अपने आवास में मुफ्त का एसी लगवाने के मामले में एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने एसपी देहात दक्षिणी मानुष पारीक को जांच सौंपी है। एसपी देहात ने सीओ, आरआई हरमीत सिंह और सीओ के गनर निरंकार सिंह और तरुण को नोटिस जारी किया है। इस मामले में सभी के बयान दर्ज किए जाएंगे। फ्री का एसी लगवाने समेत पूरे प्रकरण को लेकर सभी का बयान दर्ज किया जाएगा।

पुलिस लाइन में जीपी स्टोर के इंचार्ज रहे हेड कांस्टेबल धर्मेंद्र कुमार ने सीओ पर आवास में मुफ्त एसी लगवाने समेत कई सामान खरीदने के आरोप लगाए हैं। एसपी की जांच के बाद मामले में कार्रवाई होगी। एसएसपी घुले सुशील चंद्रभान ने बताया कि मामले की जांच एसपी देहात दक्षिणी को सौंपी गई है। सीओ समेत सभी को नोटिस जारी किया गया है। सभी के बयान दर्ज किए जाएंगे। जांच रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

ये भी पढ़ें-बरेली: वन स्टॉप सेंटर में पानी की सप्लाई ठप, भीषण गर्मी में स्टाफ और पीड़िताओं का हाल खराब