'सजना वे सजना' पर शहनाज गिल ने राजकुमार राव संग लगाए जबरदस्त ठुमके, ब्लू ऑउटफिट में दिखा गजब लुक...देखें VIDEO 

Amrit Vichar Network
Published By Bhawna
On

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री शहनाज गिल ने फिल्म 'विकी विद्या का वो वाला वीडियो' के नए गाने 'सजना वे सजना' में अपना सिजलिंग डांस मूव्स दिखाया है। राजकुमार राव और तृप्ति डिमरी अभिनीत फिल्म विकी विद्या का वो वाला वीडियो के निर्माताओं ने इस फिल्म से नया ट्रैक जारी किया। गाने में शहनाज़ ने राजकुमार के साथ अपने शानदार डांस मूव्स दिखाए हैं। 

शहनाज ने गाने को अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए लिखा, "ले तेरी हो गई यार...सजना वे सजना! #सजना वे सजना सॉन्ग अब रिलीज़! विकी विद्या का वो वाला वीडियो इस शुक्रवार सिनेमाघरों में।"इस गाने को सुनिधि चौहान और दिव्या कुमार ने गाया है। गाने को इरशाद कामिल ने लिखा है और संगीत संदेश शांडिल्य ने दिया है। यह गाना करीना कपूर खान अभिनीत सुधीर मिश्रा की फिल्म चमेली के इसी नाम के गाने का रीक्रिएटेड संस्करण है। 

राजकुमार और तृप्ति डिमरी स्टारर 'विक्की विद्या का वो वाला वीडियो' की बॉक्स ऑफिस पर टक्कर आलिया भट्ट की फिल्म 'जिगरा' से होने वाली है। दोनों फिल्में 11 अक्टूबर को रिलीज हो रही हैं।

 

 

संबंधित समाचार