Stock Market: Adani Group की सूचीबद्ध 11 कंपनियों में से नौ के शेयर चढ़े

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

नई दिल्ली। अडानी समूह की बाजार में सूचीबद्ध 11 कंपनियों में से नौ के शेयरों में बृहस्पतिवार को सुबह के कारोबार में तेजी रही। बीएसई पर अदाणी टोटल गैस का शेयर 18.58 प्रतिशत, अदाणी पावर का 11.44 प्रतिशत, अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस का 9.99 प्रतिशत, अदाणी ग्रीन एनर्जी का 9.99 प्रतिशत, अदाणी एंटरप्राइजेज का 5.32 प्रतिशत, एनडीटीवी का 3.35 प्रतिशत, अदाणी विल्मर का 3.17 प्रतिशत, अदाणी पोर्ट्स का 2.25 प्रतिशत और सांघी इंडस्ट्रीज का शेयर 2.19 प्रतिशत चढ़ा। 

अदाणी एनर्जी सॉल्यूशंस और अडानी ग्रीन एनर्जी के शेयर ने भी दिन के लिए अपनी उच्च सीमा को छुआ। हालांकि, एसीसी और अंबुजा सीमेंट्स के शेयर मामूली गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। इस बीच, बीएसई सेंसेक्स ने 688.82 अंक की गिरावट के साथ 79,545.26 अंक पर और एनएसई निफ्टी ने 222.20 अंक फिसलकर 24,052.70 अंक पर कारोबार किया।

अडानी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड ने बुधवार को कहा था कि अरबपति गौतम अडानी और उनके भतीजे सागर अडानी पर कथित रिश्वतखोरी के मामले में अमेरिका के विदेशी भ्रष्ट आचरण अधिनियम (एफसीपीए) के उल्लंघन का कोई आरोप नहीं लगाया गया है। बल्कि उन पर प्रतिभूति धोखाधड़ी के तहत आरोप लगाया गया है जिसमें मौद्रिक दंड लगाया जा सकता है। 

एजीईएल पर आरोप है कि सौर ऊर्जा बिक्री ठेका हासिल करने के लिए भारतीय अधिकारियों को 26.5 करोड़ अमेरिकी डॉलर की रिश्वत दी गई, जिससे कंपनी को 20 वर्ष की अवधि में दो अरब अमेरिकी डॉलर का लाभ हो सकता था। कंपनी ने कहा कि एजीईएल के तीन अधिकारियों पर केवल प्रतिभूति धोखाधड़ी की साजिश, वायर धोखाधड़ी की साजिश और प्रतिभूति धोखाधड़ी का आरोप लगाया गया है। आम तौर पर ऐसे आरोपों के लिए दंड रिश्वतखोरी की तुलना में कम गंभीर होते हैं। अडानी समूह ने पिछले सप्ताह सभी आरोपों का खारिज करते हुए कहा था कि वह अपने बचाव के लिए हर संभव कानूनी रास्ता अपनाएगा। 

यह भी पढ़ें:-अमेरिका में प्रवासियों के अवैध प्रवेश को रोकने पर मेक्सिको सहमत: ट्रंप

संबंधित समाचार