क्या TikTok को खरीदेगी Microsoft? डोनाल्ड ट्रंप के जवाब ने सबको चौंकाया!

वाशिंगटन। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि माइक्रोसॉफ्ट टिकटॉक का अधिग्रहण करने के लिए चर्चा कर रहा है और वह सोशल मीडिया ऐप की बिक्री पर इसकी बोली की प्रक्रिया देखना चाहेंगे। बीबीसी ने अपनी रिपोर्ट में यह जानकारी दी। संवाददाताओं के यह पूछे जाने पर कि क्या अमेरिकी तकनीकी दिग्गज बोली लगाने की तैयारी कर रही है? ट्रंप ने कहा, मैं हां कहूंगा।
इससे पहले उन्होंने कहा कि कई कंपनियों की टिकटॉक में बहुत रुचि थी। ट्रंप और उनके पूर्ववर्ती जो बाइडेन दोनों वर्षों से टिकटोक की चीनी मूल कंपनी, बाइटडांस को राष्ट्रीय सुरक्षा के आधार पर अपने अमेरिकी परिचालन को बेचने के लिए कोशिश कर रहे हैं। ऐसा तब हुआ जब ट्रंप ने टिकटॉक पर बाइडेन प्रशासन के प्रतिबंध को पलटने के लिए पिछले हफ्ते एक कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर किए, जिसने अमेरिका में अपने 17 करोड़ उपयोगकर्ताओं के लिए ऐप को कुछ समय के लिए ऑफ़लाइन कर दिया।
रिपोर्ट में कहा गया है कि टिकटॉक को प्रतिबंध से 75 दिनों की छूट देने के बावजूद, ट्रंप पहले राष्ट्रपति थे जिन्होंने बाइटडांस पर अपना ऐप बेचने के लिए दबाव डालना शुरू किया था। बाद में टिकटॉक ने प्रतिद्वंद्वी ओरेकल को संभावित भागीदार के रूप में चुना - हालांकि वह सौदा भी कभी नहीं हुआ। ट्रंप ने पहले कहा था कि वह टिकटॉक को खरीदने के बारे में कई पक्षों के साथ चर्चा कर रहे हैं और उन्हें उम्मीद है कि अगले 30 दिनों के भीतर ऐप के भविष्य पर निर्णय ले लिया जाएगा। माइक्रोसॉफ्ट के एक प्रवक्ता ने कहा कि कंपनी के पास इस समय साझा करने के लिए कुछ भी नहीं है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि इससे पहले सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति ने फ्लोरिडा में रिपब्लिकन राजनेताओं की एक सभा को संबोधित किया था और टिकटॉक की प्रस्तावित बिक्री के बारे में बात की थी। उन्होंने कहा, हम देखेंगे कि क्या होता है। हम बहुत से लोगों से इस पर बोली लगाने वाले हैं। उन्होंने कहा, अगर हम उस सारी आवाज और सभी नौकरियों को बचा सकते हैं, और चीन इसमें शामिल नहीं होगा, तो हम नहीं चाहते कि चीन इसमें शामिल हो, लेकिन हम देखेंगे कि क्या होता है।
रिपोर्टों के अनुसार टिकटॉक को खरीदने से जुड़े पिछले नामों में अरबपति फ्रैंक मैककोर्ट और कनाडाई व्यवसायी केविन ओ'लेरी शामिल हैं-जो ड्रैगन्स डेन के अमेरिकी संस्करण शार्क टैंक के एक सेलिब्रिटी निवेशक हैं। दुनिया के सबसे बड़े यूट्यूबर जिमी डोनाल्डसन एकेए बीस्ट ने भी दावा किया है कि वह इस दौड़ में शामिल हैं क्योंकि कई निवेशकों ने उनकी रुचि के संकेत देने वाले पहले के ट्वीट के बाद उनसे संपर्क किया था।
ये भी पढे़ं : US : 'अवैध प्रवासियों के मामले में PM मोदी वही करेंगे जो सही होगा', डोनाल्ड ट्रंप ने भारत के साथ संबंधों को बताया 'बहुत अच्छा'