Kanpur में Avanish Dixit के बाद अब एक और पत्रकार गिरफ्तार: पीड़ित बोला- गाली देकर रोका, फिर लूट लिए पैसे, धमकी भी दी...

Kanpur में Avanish Dixit के बाद अब एक और पत्रकार गिरफ्तार: पीड़ित बोला- गाली देकर रोका, फिर लूट लिए पैसे, धमकी भी दी...

कानपुर, अमृत विचार। किदवई नगर थानाक्षेत्र में युवक से मारपीट कर रुपये लूटने वाले एक तथाकथित पत्रकार को पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करते ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। युवक का आरोप है, कि आरोपी बने साथियों के साथ जबरन शराब के लिए रुपये मांग रहा था। उसने मना किया तो पीटना शुरू कर दिया था। पुलिस अब फरार अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है।

डी ब्लॉक किदवई नगर निवासी अजय शुक्ला के अनुसार एक फरवरी की रात लगभग 10 बजे ई ब्लॉक चौराहा से वो अपने घर की तरफ जा रहे थे। थोड़ा आगे बढ़े ही थे कि पीछे से आवाज देकर उन्हें रोक लिया गया। अजय के अनुसार वह तथाकथित पत्रकार अनुज जैन निवासी ई ब्लॉक किदवई नगर व उसके साथी अभय सिंह व अन्य के पास पहुंच गए। पीड़ित अजय के अनुसार इसके बाद पत्रकार अनुज जैन ने उनसे शराब पीने के लिए पैसे मांगे। इस पर उन्होंने विरोध किया। आरोपियों ने जबरन उनकी जेब में हाथ डालकर धक्का मुक्की करते हुए एक हजार रुपये लूट लिए।

अजय ने विरोध किया तो उन्हें जमीन पर गिराकर लात घूंसों से जमकर पीटा और गालीगलौज की। धमकी दी कि अगर पुलिस में शिकायत की तो झूठे मुकदमे में फंसा देंगे। इसके बाद अजय ने किदवई नगर थाने में आरोपियों पर लूट समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इंस्पेक्टर किदवई नगर धर्मेन्द्र कुमार राम ने बताया कि आरोपी अनुज जैन को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश कर जेल भेजा गया है। वो खुद को मीडियाकर्मी बताता था और लोगों को परेशान करता था। आए दिन वसूली और अन्य अपराधों की शिकायतें  मिल रही थीं। उसके अन्य साथियों की तलाश की जा रही है। जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा। उन्होंने बताया कि उसके खिलाफ तीन किदवई नगर, एक नौबस्ता और एक कोतवाली थाने में मुकदमे दर्ज हैं।

यह भी पढ़ें- Etawah: फंदे पर लटकता मिला युवक का शव, पास में पड़ी मिलीं शराब की खाली बोतलें व जली बीड़ियां, परिजनों में मचा कोहराम