मुंबई से वाराणसी जा रहे विमान में महिला की मौत, चिकलठाणा एयरपोर्ट पर कराई गई आपात लैंडिंग

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

छत्रपति संभाजीनगर। इंडिगो एयरलाइंस के मुंबई से वाराणसी जा रहे विमान में सवार 89 वर्षीय महिला की तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई जिसके बाद रविवार रात छत्रपति संभाजीनगर के चिकलठाणा हवाई अड्डे पर विमान की आपात लैंडिंग कराई गई। हवाई अड्डा के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर की सुशीला देवी मुंबई से विमान में सवार हुई थीं और उड़ान के दौरान ही उन्हें बेचैनी महसूस होने लगी थी। अधिकारी के अनुसार, मेडिकल इमरजेंसी के चलते विमान ने रात करीब 10 बजे चिकलठाणा हवाई अड्डे पर आपात लैंडिंग की।

हवाई अड्डे पर मौजूद चिकित्सा टीम ने महिला की जांच की लेकिन तब तक उनकी मृत्यु हो चुकी थी। उन्होंने बताया कि एमआईडीसी सिडको थाना पुलिस ने आवश्यक औपचारिकताएं पूरी कीं जिसके बाद विमान वाराणसी के लिए रवाना हो गया। एयरलाइन के अनुसार, महिला के शव को छत्रपति संभाजीनगर के शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय तथा अस्पताल भेज दिया गया है।

यह भी पढ़ें:-Stock Market में भारी गिरावट पर कांग्रेस का तंज, कहा- मोदी और ट्रंप अपनी ही अर्थव्यवस्थाओं को आघात पहुंचाने में माहिर

 

संबंधित समाचार