लखीमपुर खीरी : पांच साल की बच्ची सब्जी के भगौने में गिरी, मौत

Amrit Vichar Network
Published By Pradeep Kumar
On

मासूम बच्ची की मौत से परिवार में मचा कोहराम, मातम में बदलीं तिलक की खुशियां

निघासन, अमृत विचार। मौसेरे भाई के तिलक समारोह में शामिल होने आई कोतवाली धौरहरा क्षेत्र की एक पांच साल की बच्ची सोमवार शाम बनाकर रखी गई गर्म सब्जी के भगौने में गिर गई। इससे वह गंभीर रूप से झुलस गई। परिवार वालों ने उसे सीएचसी में भर्ती कराया, जहां मंगलवार सुबह उसकी मौत हो गई। इससे उसके परिवार में कोहराम मच गया। तिलक की खुशियां भी मातम में बदल गईं। परिवार वालों ने शव का अंतिम संस्कार कर दिया है।

निघासन के मोहल्ला आंबेडकर नगर निवासी सरवन के बेटे विक्रम का तिलक था। इसमें शामिल होने धौरहरा कोतवाली की पुलिस चौकी कफारा के गांव जोधापुरवा निवासी विक्रम का मौसा प्रेमसागर अपनी पत्नी ऊषा और बच्चों के साथ सरवन के घर आया था। रात में कारीगर मेहमानों के लिए खाना बना रहे थे। पड़ोस में प्रेमसागर की पांच साल की बेटी सोना दूसरे बच्चों के साथ खेल रही थी। इस दौरान वह कुछ ही मिनट पहले बनाकर रखी पनीर की गर्म सब्जी के भगौने तक पहुंच गई और किसी तरह सिर के बल भगौने में गिर गई। इससे सब्जी उसकी आंखों, नाक, मुंह आदि में भरने के साथ ही उसका चेहरा और कंधे आदि गंभीर रूप से झुलस गए। घर वाले आनन-फानन में उसे सीएचसी ले गए। वहां उसका इलाज शुरू किया गया, लेकिन मंगलवार सुबह बच्ची की मौत हो गई। माता-पिता ने उसका अंतिम संस्कार कर दिया।

ये भी पढ़ें - भाषा और क्षेत्र अलग, मगर भारत माता एक...हर हाल में करेंगे रक्षा: मोहन भागवत

 

संबंधित समाचार