ताला मरांडी ने भाजपा के सभी पदों से दिया इस्तीफा, झामुमो का दामन थामा

Amrit Vichar Network
Published By Vishal Singh
On

रांची। झारखंड में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सह बोरिया विधानसभा के पूर्व विधायक ताला मरांडी ने सभी पदों से इस्तीफा दे दिया और आज झामुमो का दामन थाम लिया। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भोगनाडीह में उन्हें झामुमो का पट्टा पहनाकर स्वागत किया।

इससे पहले उन्होंने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को अपना इस्तीफा भेज दिया।ताला मरांडी ने भाजपा छोड़ने का कारण व्यक्तिगत और वैचारिक मतभेद को बताया है। उन्होंने भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी को भेजे गये पत्र में लिखा कि मैं बीजेपी का समर्पित कार्यकर्ता रहा हूं।

साथ ही उन्होंने अब तक दिये गये सभी अवसरों के लिए पार्टी का आभार प्रकट करते हुए लिखा किया वैचारिक मतभेदों, वर्तमान परिस्थितियों और व्यक्तिगत कारणों से मैंने सभी पदों से त्याग पत्र देने का फैसला किया है। ये फैसला मैंने गहन सोच विचार के बाद लिया है।इसमें किसी भी प्रकार की कोई दुर्भावना नहीं है। इसलिए मेरे त्याग पत्र को स्वीकार करते हुए मुझे मुक्त किया जाए।

उल्लेखनीय है कि ताला मरांडी साल 2024 में राजमहल लोकसभा क्षेत्र से भाजपा के उम्मीदवार थे लेकिन उन्हें झामुमो प्रत्याशी विजय हांसदा से करारी शिकस्त मिली।वर्ष 2019 के विधानसभा चुनाव से पहले भी वे भाजपा की सदस्यता से इस्तीफा देकर आजसू का दामन थामा था और बोरिया से विधानसभा चुनाव लड़ा था लेकिन झामुमो के तत्कालीन प्रत्याशी लोबिन हेंब्रम से हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद वह 2024 के लोकसभा चुनाव के पहले फिर भाजपा में घर वापसी की और राजमहल से चुनाव लड़ा।वे दो बार बोरियो से विधायक रह चुके हैं।

ये भी पढ़ें- बिहार: CM आवास जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं की पुलिस से झड़प, कन्हैया कुमार सहित कई हिरासत में

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

UP: बिना जांच किए जाति प्रमाण पत्र जारी करने पर लेखपाल निलंबित
बुलंदशहरः पुलिस से मुठभेड़ में मारा गया कुख्यात इनामी बदमाश, एक पुलिसकर्मी भी घायल 
अटल जयंती पर PM मोदी राष्ट्र को समर्पित करेंगे ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’: योगी ने तैयारियों की समीक्षा, 2 लाख लोगों की भीड़ के लिए पुख्ता इंतजाम के निर्देश
25 दिसंबर को लखनऊ में मोदी का मेगा शो: राष्ट्र प्रेरणा स्थल लोकार्पण पर जुटेंगे लाखों लोग, अटल जयंती बनेगी भव्य जनसंपर्क अभियान
मदरसा फर्जी नियुक्ति कांड: पुलिस दे रही आरोपियों की तलाश में दबिश, जिला अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारी व कर्मचारी रडार पर