Nepal teacher performance : काठमांडू में झड़पों के दौरान सात शिक्षक, कुछ पुलिसकर्मी घायल

Nepal teacher performance : काठमांडू में झड़पों के दौरान सात शिक्षक, कुछ पुलिसकर्मी घायल

Teachers' protest in Nepal :नेपाल के काठमांडू शहर में रविवार को शिक्षा में सुधार और वेतन वृद्धि की मांग को लेकर प्रदर्शन के दौरान दो पक्षों के बीच हुई झड़प में कम से कम सात शिक्षक और कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए।

एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि पुलिस ने काठमांडू के नया बनेश्वर क्षेत्र के प्रतिबंधित इलाके में प्रवेश करने के मकसद से सुरक्षा घेरा तोड़ने की कोशिश कर रहे हजारों आंदोलनकारी शिक्षकों को तितर-बितर करने के लिए लाठीचार्ज किया और पानी की बौछार की। प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि झड़पों में कुछ पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं।

देश के विभिन्न भागों से आये हजारों स्कूल शिक्षक स्कूली शिक्षा में सुधार तथा वेतन एवं भत्तों में वृद्धि की मांग को लेकर काठमांडू में लगभग एक महीने से प्रदर्शन कर रहे हैं। उनकी मुख्य मांग संसद द्वारा स्कूल शिक्षा विधेयक पारित करना है। पिछले सप्ताह, आंदोलनकारी शिक्षकों की चिंताओं का समाधान करने में विफल रहने के कारण शिक्षा, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री बिद्या भट्टाराई को इस्तीफा देने के लिए मजबूर होना पड़ा तथा रघुजी पंटा को मंत्रालय का प्रभार सौंपा गया।

यह भी पढ़ें:- ईरानी बंदरगाह पर हुए विस्फोट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 18 हुई, 750 से अधिक लोग घायल