Barabanki Accident : हादसों में दो की मौत, महिला कारोबारी समेत पांच घायल

Barabanki Accident : हादसों में दो की मौत, महिला कारोबारी समेत पांच घायल

Two killed in Barabanki road accident : अलग अलग सड़क हादसों में दो व्यक्तियों की मौत हो गई, जबकि महिला कारोबारी समेत पांच लोग घायल हो गए। महिला को लखन्ऊ के लिए रेफर कर दिया गया। वहीं एक घटना में परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए सीएचसी पर हंगामा किया।

सूरतगंज प्रतिनिधि के अनुसार शनिवार की देर रात महादेवा-सूरतगंज मार्ग पर कुरेलवा गांव के पास आमने सामने हुई बाइकों की टक्कर में बैरानामऊ मंझारी निवासी उत्तम चौहान की मौत हो गई जबकि घायल बहनोई गौरी शंकर व दूसरी बाइक सवार श्यामू यादव का उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। हादसे की सूचना पर पहुंचे उत्तम चौहान के परिजनों ने कुरेलवा के ग्रामीणों पर ही पीट-पीट कर हत्या करने का आरोप लगाते हुए सीएचसी सूरतगंज में जमकर हंगामा काटा। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए आसपास के थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। स्थानीय लोगों के बताने के बाद भी घर वाले हादसा मानने को तैयार ही नहीं थे। हंगामा कर रहे परिजन मोहम्मदपुर खाला पुलिस से हत्या का मुकदमा दर्ज करने की जिद कर रहे थे हालांकि मोहम्मदपुर खाला प्रभारी जगदीश प्रसाद शुक्ला के काफी समझाने के बाद परिजन माने और हादसे में मौत की तहरीर देकर मुकदमा दर्ज कराया। रविवार को पोस्टमार्टम के बाद घर शव पहुंचने पर परिजनों ने शांतिपूर्वक अंतिम संस्कार कर दिया।

सिरौली गौसपुर प्रतिनिधि के अनुसार शनिवार रात करीब 11 बजे की है। बदोसरांय थाना क्षेत्र के ग्राम रसूलपुर निवासी बलराम अपने दोस्त की बारात में शामिल होकर बाइक से घर वापस लौट रहे थे। टिकैतनगर-बदोसरांय मार्ग पर मदारपुर में निर्माणाधीन पुलिया के पास उनकी बाइक अनियंत्रित हो गई। सड़क पर गिरने से उनके सिर में गंभीर चोट लगी। घायल बलराम को एंबुलेंस से संयुक्त चिकित्सालय ले जाया गया। वहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना पाकर कोतवाल संतोष कुमार अस्पताल पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। जिला पंचायत सदस्य विजय कुमार यादव ने अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली और परिजनों को सांत्वना दी। 

हैदरगढ़ प्रतिनिधि के अनुसार लखनऊ शहर के त्रिवेणी नगर निवासी शिवानी सिंह 21 पुत्री नलिन सिंह बायो डीजल प्लांट के कारोबार से जुड़ी हैं। कारोबार के सिलसिले में शनिवार को चालक संतोष पुत्र गंगाराम 25 वर्ष निवासी महमूदाबाद सीतापुर एवं सिद्धार्थ नगर जनपद के थाना बनेठा अंतर्गत कर्मा गांव निवासी इंद्रसेन राय पुत्र जगन्नाथ राय के साथ बिहार गई थी। वहां से वह अपनी अर्टिगा कार से वापस लखनऊ लौट रही थीं कि रविवार की सुबह 8 बजे हैदरगढ़ कोतवाली क्षेत्र में किलोमीटर 36 के निकट उनकी कार आगे चल रहे ट्रक से टकरा गई। चालक संतोष ने बताया कि आगे चल रहे ट्रक को ओवरटेक करने के लिए उसने हार्न दिया कि तभी ट्रक चालक साइड में जाने की बजाय बीच में आ गया जिससे उनकी कार टकरा गई।। घटना के बाद मौके पर पहुंची यूपीडा की टीम द्वारा एंबुलेंस के माध्यम से तीनों घायल लोगों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हैदरगढ़ पहुंचाया गया, जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद चालक व बॉडीगार्ड को छुट्टी दे दी गई। वही सिर में चोट के चलते गंभीर रूप से घायल शिवानी सिंह को राम मनोहर लोहिया अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया।

यह भी पढ़ें:-Barabanki conversion news : गहराती गईं धर्मांतरण की जड़ें, रस्म निभाती रही पुलिस