IFFM Awards 2025 : मेलबर्न में आयोजित IFFM में सम्मानित होंगे वीर दास, जानिए किस कैटेगरी हुआ चयन

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

दिल्ली। एक्टर वीर दास को हास्य और मनोरंजन क्षेत्र में योगदान के लिए मेलबर्न के भारतीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफएम) में सम्मानित किया जाएगा। भारतीय सिनेमा को ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों के सामने प्रस्तुत और सम्मानित करने के उद्देश्य से आयोजित होने वाले इस महोत्सव का 16वां संस्करण 14 अगस्त से 24 अगस्त के बीच मेलबर्न, ऑस्ट्रेलिया में संपन्न होगा। 

IFFM द्वारा सम्मानित किया जाना ‘अद्भुत’

news post  (25)

उन्होंने एक बयान में कहा, ‘यह एक ऐसा महोत्सव है जो भारतीय कहानी कहने की विविधता और क्षमता बताता है। हास्य हमेशा दुनिया को देखने की मेरी दृष्टि रही है और इस यात्रा को दुनियाभर के दर्शकों के साथ साझा कर पाना और अब इसके लिए सम्मानित होना मेरे लिए बहुत खास है। मैं इस महोत्सव का हिस्सा बनने और मेलबर्न में कलाकारों और फिल्म प्रेमियों के साथ संवाद करने को लेकर उत्साहित हूं।’ 

बता दें कि वीर दास ने अपने करियर की शुरुआत एक स्टैंड-अप कॉमेडियन के रूप में की थी और बाद में वह ‘बदमाश कंपनी’ (2010), ‘डेली बेली’ (2011) और ‘गो गोवा गॉन’ (2013) जैसी फिल्मों में नजर आए। महोत्सव की निदेशक मितु भौमिक लैंग ने कहा कि IFFM का उद्देश्य हमेशा ‘सिनेमा के जादू के जरिए संस्कृतियों को जोड़ना’ रहा है। 

news post  (26)

उन्होंने कहा, ‘‘हम मेलबर्न में भारतीय फिल्म महोत्सव के 16वें संस्करण को लेकर उत्साहित हैं। वीर दास जैसे कलाकार को सम्मानित करना इस बात का प्रतीक है कि भारतीय कहानी कहने की शैली अब वैश्विक मंच पर कितनी सशक्त और गतिशील हो चुकी है।

ये भी पढ़े : Oscar जाएंगे आयुष्मान और कमल हासन, सिनेमा में पथ-प्रदर्शक योगदान के लिए The Academy का हिस्सा बनेंगे एक्टर

संबंधित समाचार