Oscar जाएंगे आयुष्मान और कमल हासन, सिनेमा में पथ-प्रदर्शक योगदान के लिए The Academy का हिस्सा बनेंगे एक्टर  

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई।अभिनेता-फिल्मकार कमल हासन, बॉलीवुड अभिनेता आयुष्मान खुराना और ‘ऑल वी इमैजिन ऐज़ लाइट’ की लेखिका-निर्देशक पायल कपाड़िया उन 534 कलाकारों में शामिल हैं, जिन्हें इस वर्ष अमेरिका की ‘अकादमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज’ (ऑस्कर एकेडमी) के लिए आमंत्रित किया गया है। बॉलीवुड स्टार आयुष्मान खुराना को सिनेमा में उनके पथ-प्रदर्शक योगदान के लिए द एकेडमी की सदस्यता का आमंत्रण मिला है। आयुष्मान खुराना, जिन्होंने सिनेमा जगत में अपनी एक अलग पहचान बनाई है, इस वर्ष ऑस्कर देने वाली संस्था द एकेडमी ऑफ मोशन पिक्चर आर्ट्स एंड साइंसेज में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है! 

news post  (19)

इस वर्ष की सूची में हॉलीवुड और अंतरराष्ट्रीय सिनेमा की विभिन्न विधाओं से कई प्रभावशाली नाम शामिल हैं, जिनमें कई भारतीय कलाकार भी हैं। हासन, खुराना और कपाड़िया के अलावा सूची में फिल्म ‘गली बॉय’ के कास्टिंग निदेशक करण माली, ‘ऑल वी इमैजिन ऐज़ लाइट’ के सिनेमैटोग्राफर रणबीर दास और कॉस्ट्यूम डिज़ाइनर मैक्सिमा बसु के नाम भी हैं।

अकादमी के सीईओ बिल क्रेमर और अध्यक्ष जैनेट यांग ने कहा, हम प्रतिष्ठित कलाकारों, प्रौद्योगिकीविदों और पेशेवरों को अकादमी में शामिल करने के लिए रोमांचित हैं। फिल्म निर्माण और व्यापक फिल्म उद्योग के प्रति अपनी प्रतिबद्धता के माध्यम से, असाधारण प्रतिभाशाली व्यक्तियों ने हमारे वैश्विक फिल्म निर्माण समुदाय में अमिट योगदान दिया है। मोशन पिक्चर्स और सिनेमा में अपने योगदान के लिए दुनिया भर के प्रतिष्ठित कलाकारों को आमंत्रित किया गया है। 

news post  (20)

आयुष्मान उन पावर हाउस एक्टर्स और कलाकारों की सूची में शामिल हो गए हैं, जिनमें गिलियन एंडरसन, एरियाना ग्रांडे, कमल हासन, मिके मैडिसन, जेरेमी स्ट्रॉन्ग, कीरन कल्किन जैसे नाम शामिल हैं।

वर्ष 2025 के आमंत्रित वर्ग में 41 प्रतिशत महिलाएं,  45 प्रतिशत प्रतिनिधित्वविहीन समुदायों से और 55 प्रतिशत लोग अमेरिका से बाहर के 60 देशों व क्षेत्रों से हैं। इनमें 91 ऑस्कर नामांकित, 26 विजेता और तीन वैज्ञानिक एवं तकनीकी पुरस्कार विजेता शामिल हैं। 

news post  (21)

आयुष्मान को हमेशा उनके पथ-प्रदर्शक सिनेमा के लिए वैश्विक स्तर पर सराहा गया है। उन्हें टाइम मैगज़ीन द्वारा दो बार सम्मानित किया जा चुका है। आयुष्मान यूनिसेफ इंडिया एम्बेसडर भी हैं, जो बाल अधिकारों की सुरक्षा के लिए लगातार काम कर रहे हैं।

भारतीय मूल के कनाडाई निर्माता राज कपूर, कार्यकारी श्रेणी में रवि आहूजा, संगीतकार सिद्धार्थ खोसला, संगीतकार अमृता वाज़, चैतन्य चिंचलीकर, मोमिता सेनगुप्ता, डॉक्युमेंट्री फिल्मकार स्मृति मूंदड़ा और वीएफएक्स विशेषज्ञ रवि बंसल व अभिषेक नायर के नाम भी सूची में हैं।

निर्देशक श्रेणी में कोराली फार्गेट, माइक फ्लानागन और मिगुएल गोम्स जैसे नाम भी आमंत्रित हैं। अकादमी की सदस्यता 19 शाखाओं और एक वर्ग के लिए केवल नामांकन के ज़रिए दी जाती है। उम्मीदवार को उसी श्रेणी के दो सदस्यों द्वारा नामित किया जाना आवश्यक होता है। 

ये भी पढ़े : सोनाक्षी की मूवी की बदली डेट, इन बड़ी वजहों के चलते अब 18 जुलाई को बड़े परदे पर आएगी फिल्म

संबंधित समाचार