सोनाक्षी की मूवी की बदली डेट, इन बड़ी वजहों के चलते अब 18 जुलाई को बड़े परदे पर आएगी फिल्म 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

दिल्ली। हिंदी फिल्मों की अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने कहा कि उनकी आगामी फिल्म ‘निकिता रॉय’ की रिलीज स्थगित कर दी गई है और अब यह फिल्म 18 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। सोनाक्षी सिन्हा ने बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया मंच 'इंस्टाग्राम' पर एक पोस्ट साझा कर इस खबर की घोषणा की। एक्ट्रेस के पोस्ट में फिल्म के पोस्टर के साथ एक नोट भी था। 

नोट में लिखा, "हमारी फिल्म के साथ कई और फिल्में भी रिलीज हो रही हैं और स्क्रीन को लेकर होड़ की स्थिति बन गई है। अपने शुभचिंतकों, वितरकों और प्रदर्शकों की सलाह पर हमने सामूहिक रूप से फिल्म की रिलीज 18 जुलाई तक टालने का निर्णय लिया है, ताकि हम ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक पहुंच सकें।" 

https://www.instagram.com/p/DLXOTGXMRld/?utm_source=ig_web_copy_link&igsh=MThzY2N6amZjMTAwcg==

बता दें कि ‘निकिता रॉय’ का निर्देशन सोनाक्षी सिन्हा के भाई कुश सिन्हा ने किया है। यह बतौर निर्देशक कुश सिन्हा की पहली फिल्म है।

news post  (15)

इसके साथ ही इसे पवन किरपलानी ने लिखा है। इस फिल्म में सोनाक्षी के अलावा परेश रावल,  सुहैल नय्यर जैसे किरदार साथ नजर आने वाले है।

news post  (14)

अगर बात करें फिल्म के पोस्टफोन होने की तो इसकी एक कोई ठोस वजह सामने नहीं आई है लेकिन रिपोर्ट की माने तो इसे काजोल की मां और अक्षय कुमार की साउथ फिल्म कन्नप्पा बताया जा रहा है। इन दोनों फिल्मो कको एक ही दिन यानी 27 जून को ही रिलीज किया गया है। 

ये भी पढ़े : Sitaare Zameen Par: दर्शको को पसंद आ रही आमिर-जेनेलिया की जोड़ी, 7वें दिन इतना हुआ कलेक्शन, बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट

 

 

संबंधित समाचार