Sitaare Zameen Par: दर्शको को पसंद आ रही आमिर-जेनेलिया की जोड़ी, 7वें दिन इतना हुआ कलेक्शन, बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुबई। बॉलीवुड स्टार और फिल्मकार आमिर खान की फिल्म 'सितारे ज़मीन पर' ने भारतीय बाजार में पहले सप्ताह में सात दिनों में 88 करोड़ से अधिक की कमाई कर ली है। आमिर खान की सितारे ज़मीन पर 20 जून को सिनेमाघरों में रिलीज़ हुयी है। यह फिल्म वर्ष 2007 की क्लासिक तारे ज़मीन पर की स्पिरिचुअल सीक्वल कही जा रही है। इस फिल्म के जरिये आमिर खान ने लंबे समय बाद फिल्मों में कमबैक किया है। 

news post  (6)

हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज हुई इस फिल्म को दर्शकों का अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। कमाई के मामले में यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी पकड़ बनाए हुए हैं।

सितारे जमीन पर' की कहानी कॉमेडी के साथ बेहद ही इमोशनल है। इस फिल्म में आमिर खान के साथ जेनेलिया डिसूजा की जोड़ी को काफी पसंद किया जा रहा है। आमिर खान की एक्टिंग और 10 नए कलाकारों की शानदार परफॉर्मेंस ने इस फिल्म को खास बना दिया है। 

 

news post  (7)

ट्रेड वेबसाइट सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, फिल्म 'सितारे जमीन पर ' ने पहले दिन भारतीय बाजार में 10.7 करोड़ रुपये की कमाई की। वहीं, दूसरे दिन 20.2 करोड़,तीसरे दिन 27.25 करोड़, चौथे दिन 8.5 करोड़, पांचवे दिन 8.5करोड़, छठे दिन 7.25 करोड़ की कमाई की। 

सैकनिल्क की अर्ली रिपोर्ट के अनुसार फिल्म सितारे जमीन पर ने सातवें दिन 6.29 करोड़ का कारोबार किया है। इस तरह फिल्म सितारे जमीन पर भारतीय बाजार में अपने पहलेसप्ताह में सात दिनों में 88 करोड़ रूपये से अधिक की कमाई कर चुकी है। फिल्म सितारे जमीन पर में 10 नए चेहरों की धमाकेदार लॉन्चिंग हुयी है।

news post  (8)

आमिर खान प्रोडक्शंस प्रस्तुत इस फिल्म में 10 राइजिंग सितारे अरूष दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, सम्वित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहानी, ऋषभजैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर हैं। 'सितारे जमीन पर' में आमिर खान और जेनेलिया देशमुख लीड रोल में हैं।

news post  (9)

इस फिल्म के गाने अमिताभ भट्टाचार्य ने लिखे हैं और संगीत शंकर-एहसान-लॉय ने दिया है। इसका स्क्रीनप्ले दिव्य निधि शर्मा ने लिखा है। इस फिल्म को आमिर खान और अपर्णा पुरोहित ने रवि भागचंदका के साथ प्रोड्यूस किया है, जबकि निर्देशन आर. एस. प्रसन्ना ने किया है।

ये भी पढ़े : Louis Vuitton Show : अंतर्राष्ट्रीय रनवे पर बजी पंजाबी धुन, AR रहमान, फैरेल विलियम्स ने पेरिस में ‘Summer Collection 2025’ के लिए बनाया ‘यारा’ सांग

संबंधित समाचार