Atlee ने दीपिका पादुकोण को बताया 'लकी चार्म', अपकमिंग फिल्म में दीपिका का नाम, ऑफिशियल ऐलान के बाद से जबरदस्त चर्चा  

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। जानेमाने निर्देशक एटली ने अभिनेत्री दीपिका पादुकोण को अपना 'लकी चार्म' बताया है। एटली की अपकमिंग फिल्म, जिसे फिलहाल AA22XA6 नाम दिया गया है, अपने ऑफिशियल ऐलान के बाद से ही जबरदस्त चर्चा में बनी हुई है। 

लेकिन जैसे ही एक दमदार अनाउंसमेंट एसेट के जरिए दीपिका पादुकोण के इस प्रोजेक्ट से जुड़ने की खबर सामने आई, फिल्म को लेकर बातचीत और भी तेज हो गई। इस खुलासे के साथ ही सोशल मीडिया पर हलचल मच गई और AA22XA6 हाल के समय की सबसे ज्यादा चर्चित फिल्मों में शामिल हो गई। 

एटली की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म बताई जा रही इस प्रोजेक्ट में अल्लू अर्जुन भी नजर आएंगे, जिससे फिल्म का स्केल और दर्शकों की एक्साइटमेंट और बढ़ गई है। जवान जैसी बड़ी ब्लॉकबस्टर देने वाले डायरेक्टर एटली एक बार फिर दीपिका पादुकोण के साथ काम कर रहे हैं, जो दोनों की दूसरी फिल्म होगी। 

एक एक्सक्लूसिव बातचीत में एटली ने इस प्रोजेक्ट पर खुलकर बात की और दीपिका की जमकर तारीफ करते हुए उन्हें अपनी "लकी चार्म" बताया। एटली ने इस कोलैबोरेशन को लेकर खुशी जताते हुए कहा"हां, वह मेरी लकी चार्म हैं," "दीपिका के साथ यह मेरी दूसरी फिल्म है और उनके साथ काम करना शानदार रहता है। वह वाकई कमाल की हैं।" 

इस प्रोजेक्ट को लेकर उत्सुकता और बढ़ गई है क्योंकि एटली ने इशारा किया है कि इस फिल्म में दर्शक दीपिका पादुकोण का एक बिल्कुल नया रूप देखेंगे। डायरेक्टर ने बताया कि AA22XA6, मां बनने के बाद दीपिका की पहली फिल्म होगी, जिससे यह कोलैबोरेशन और भी खास बन जाता है। 

एटली ने कहा, "मां बनने के बाद वह इस फिल्म से शुरुआत कर रही हैं और मुझे पूरा यकीन है कि इस बार दर्शक दीपिका को बिल्कुल अलग अंदाज़ में देखेंगे," जिससे उनके किरदार और फिल्म की कहानी को लेकर उत्सुकता और बढ़ गई है। 

हालांकि AA22XA6 से जुड़ी ज्यादा जानकारी अभी सामने नहीं आई है, लेकिन एटली की ब्लॉकबस्टर सोच और दीपिका पादुकोण की स्टार पावर ने पहले ही उम्मीदें काफी ऊंची कर दी हैं। जवान के बाद दोनों की यह फिर से जोड़ी फैंस को एक और दमदार सिनेमैटिक अनुभव का बेसब्री से इंतज़ार करा रही है। 

एक्साइटमेंट को और बढ़ाते हुए, दीपिका पादुकोण के पास इस साल एक और बड़ा प्रोजेक्ट भी लाइनअप में है। वह फिल्म 'किंग' में नजर आएंगी, जो 24 दिसंबर को रिलीज़ होने वाली है, जहां उनकी एक बार फिर शाहरुख खान के साथ जोड़ी बनेगी, जिससे आगे का लाइनअप और भी पावर-पैक हो गया है।

ये भी पढ़ें :
CSR फंड दिलाने के नाम पर NGO से ठगी, खाते से उड़ाए 1.31 करोड़, संस्था के सचिव ने दर्ज करायी रिपोर्ट

संबंधित समाचार