2026 में भारतीय खिलाड़ियों की आग उगलती चुनौतियां: टी-20 वर्ल्ड कप से बैडमिंटन वर्ल्ड चैंपियनशिप तक!

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

नई दिल्ली। भारतीय एथलीटों को वर्ष 2026 में पुरुषों का टी-20 विश्व कप, बीडब्लयूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप, हॉकी, निशानेबाजी, एथलेटिक्स और टेनिस की बड़ी स्पर्धाओं की चुनौती से पार पाना होगा। जनवरी की शुरुआत महिला प्रीमियर लीग (डब्ल्यूपीएल) नई दिल्ली में इंडिया ओपन बैडमिंटन सुपर 750, मुंबई मैराथन और चेन्नई, रांची और भुवनेश्वर में हॉकी इंडिया लीग से होगी। इसके बाद फरवरी का महीना भी भारतीय खेलों के लिए सबसे व्यस्त महीना और सबसे महत्वपूर्ण भी लग रहा है।

इस दौरान भारत और श्रीलंका की मेजबानी में आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप मुकाबले होंगे, वहीं टेनिस में बेंगलुरु में डेविस कप क्वालिफायर होंगे। टेबल टेनिस में चेन्नई में डब्ल्यूटीटी स्टार कंटेंडर होगा। निशानेबाजी पर भी खास ध्यान रहेगा, जिसमें नई दिल्ली में एशियन चैंपियनशिप राइफल/पिस्टल के तुरंत बाद पहली भारतीय निशानेबाजी शुरु होगी। हॉकी घरेलू मैदान पर एफआईएच प्रो लीग मैचों के साथ फिर से सुर्खियों में लौटेगी। मार्च में स्क्वैश का सबसे बड़ा घरेलू स्पर्धा, जेएसडब्ल्यू इंडियन ओपन होगा, जबकि गोल्फ में नयी दिल्ली में पुरुषों का इंडियन ओपन होगा। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) भी इसी महीने शुरू होगा जोकि मई तक चलेगा। एशियन वेटलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2026 अप्रैल में अहमदाबाद में होगी।

यह दूसरी बार होगा जब भारत महाद्विपीय वेटलिफ्टिंग मीट की मेजबानी करेगा इससे पहले 1982 में भारत में इसका आयोजन किया गया था। गर्मियों के बाद अगस्त में भारत नयी दिल्ली बीडब्लयूएफ वर्ल्ड चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा, जो बैडमिंटन के सबसे प्रतिष्ठित टूर्नामेंट में से एक है। इसी महीने भुवनेश्वर भारत की पहली वर्ल्ड एथलेटिक्स कॉन्टिनेंटल टूर सिल्वर-लेवल मीट का आयोजन करेगा, जो 2025 में उसी जगह पर हुई ब्रॉन्ज लेवल मीट से एक अपग्रेड है।

अक्टूबर में नई दिल्ली में नेशनल ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप और गुरुग्राम में गोल्फ में महिला इंडियन ओपन होगा, जिसके बाद रायपुर में इंडिया इंटरनेशनल चैलेंज बैडमिंटन टूर्नामेंट होगा। नवंबर में लखनऊ में सैयद मोदी इंडिया इंटरनेशनल सुपर 300 होगा, जबकि दिसंबर में गुवाहाटी मास्टर्स और ओडिशा मास्टर्स के साथ साल का समापन होगा।

संबंधित समाचार