बांग्लादेश प्रीमियर लीग में हुआ बड़ा हादसा, मैदान में अचानक से गिरे ढाका कैपिटल्स के असिस्टेंट कोच महबूब अली जकी, चली गई जान

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

सिलहट। बंगलादेश प्रीमियर लीग (बीपीएल) टूर्नामेंट में ढाका कैपिटल्स के असिस्टेंट कोच महबूब अली जकी का शनिवार को राजशाही रॉयल्स के खिलाफ मैच से पहले मैदान पर गिरने के बाद निधन हो गया। जकी 59 वर्ष के थे। आज यहां सिलहट इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में जब कैपिटल्स की टीम मैच से पहले की तैयारी कर रही थी। इसी दौरान जकी मैदान पर गिर गए। उन्हें एम्बुलेंस से अस्पताल ले जाने से पहले टीम के सदस्य और चिकित्साकर्मियों द्वारा कार्डियोपल्मोनरी रिससिटेशन (सीपीआर) दिया गया। उन्हें अल हरमैन अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया।

बीसीबी के मुख्य फिजिशियन देबाशीष चौधरी ने जकी के निधन की पुष्टि की। ढाका टीम के अधिकारियों ने बताया कि घटना से पहले जकी ने किसी भी तरह की स्वास्थ्य समस्या की शिकायत नहीं की थी। ढाका कैपिटल्स के असिस्टेंट कोच महबूब अली जकी के मैच से कुछ देर पहले मैदान में गिरने के बाद कई बीपीएल टीमों के खिलाड़ी सिलहट के एक अस्पताल पहुंचे। जकी 2016 में उस समय सुर्खियों में आए जब भारत में टी-20 विश्व कप के दौरान तस्कीन अहमद के एक्शन की जांच होने पर उन्होंने उनके साथ मिलकर काम किया था। बंगलादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) ने स्पेशलिस्ट तेज गेंदबाजी कोच महबूब अली जकी के निधन पर गहरा दुख और संवेदना व्यक्त की है।

उन्होंने कहा कि बीसीबी इस मुश्किल समय में उनके परिवार, दोस्तों और क्रिकेट समुदाय के प्रति अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त करता है और दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करता है। एक पूर्व तेज गेंदबाज जकी ने राष्ट्रीय क्रिकेट चैंपियनशिप में कोमिला जिले का प्रतिनिधित्व किया था। वह ढाका प्रीमियर डिवीजन क्रिकेट लीग में भी खेले थे।

संबंधित समाचार