सुलतानपुर : विद्यालय के लिपिक पर लाखों के गबन का केस दर्ज, रामजश मेमोरियल सिद्धार्थ शिक्षा निकेतन से जुड़ा मामला
कादीपुर/सुलतानपुर, अमृत विचार। अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर पुलिस ने विद्यालय के एक लिपिक के विरुद्ध गबन का केस दर्ज किया है। अंबेडकर नगर जिले के बेवाना थाने के अहलादे गांव के सीरेंद्र पाल रामजश मेमोरियल सिद्धार्थ शिक्षा निकेतन खालिसपुर मुबारकपुर कादीपुर में लिपिक/कैशियर के पद पर कार्यरत थे। आरोप है कि उन्होंने विद्यालय के छात्रों की शुल्क, परीक्षा शुल्क एवं अन्य शुल्क छह लाख 77 हजार 257 रुपए विद्यालय के खाते में जमा नहीं किया।
जब इस संदर्भ में उनसे बात की गई तो उन्होंने लिखित रूप से अवगत कराया कि रजिस्टर के निरीक्षण के बाद शुल्क जमा करने की बात स्वीकार की। फिर संस्था ने ऑडिटर चार्टेट एकाउंटेंट पवन कुमार एंड कंपनी से आडिट कराया। जिसमें 6 लाख 47 हजार 457 रुपए के गबन की बात सामने आई। अब वह पैसा वापस करने से इनकार कर रहे हैं।
उन्होंने अपने पद से त्यागपत्र देकर विद्यालय छोड़ दिया है। तत्कालीन प्रबंधक राम लौट मौर्य ने मामले में पुलिस विभाग में थाने से लेकर कप्तान तक शिकायत की, किंतु कोई कार्यवाही न होने पर उन्होंने न्यायालय की शरण ली। एसओ श्याम सुंदर ने बताया कि अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट के आदेश पर पुलिस ने आरोपी सीरेंद्र पाल के विरुद्ध नाम जद केस दर्ज कर लिया है।
