Auraiya News : साढ़ू ही निकला कातिल, पत्नी से अवैध संबंध के शक में ले ली युवक की जान

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

औरैया। उत्तर प्रदेश में औरैया जिले के सहायल क्षेत्र में युवक की गोली मारकर हत्या किए जाने के मामले का पुलिस ने मात्र 48 घंटे के भीतर सफल अनावरण करते हुये मृतक के साढ़ू व साथी को आलाकत्ल व मोटरसाइकिल सहित गिरफ्तार कर लिया। हत्या की वजह प्रेम संबंध और रंजिश बताई जा रही है।

पुलिस अधीक्षक अभिषेक भारती ने शनिवार को यहां बताया कि बीती 25 दिसंबर को थाना सहायल क्षेत्र के ग्राम पूर्वबक्शा में सड़क किनारे एक युवक का शव मिला था जिसकी शिनाख्त पिन्टू कुमार उर्फ सतीश पुत्र देवेन्द्र सिंह निवासी फतेहपुर, सहार के रूप में हुई थी। 

मृतक के पिता की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की थी। पुलिस अधीक्षक द्वारा टीमों का गठन कर आरोपियों की तलाश तेज कर दी गई थी। उन्होने बताया कि शनिवार सुबह करीब सात बजे, सटीक सूचना के आधार पर पुलिस टीम ने सबलपुर नहर पुलिया के पास से दो संदिग्धों को हिरासत में लिया। पकड़े गए अभियुक्तों की पहचान अभिषेक उर्फ दीपक कुमार राजपूत और गौरव कठेरिया के रूप में हुई। 

कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों ने अपना जुर्म कबूल कर लिया। मुख्य अभियुक्त अभिषेक ने पुलिस को बताया कि मृतक पिन्टू रिश्ते में उसका दूर का साढू लगता था और उसी ने अभिषेक की शादी कराई थी। अभिषेक को शक था कि पिन्टू उसकी पत्नी पर बुरी नजर रखता है और बार-बार संपर्क करने की कोशिश कर रहा था। समझाने के बावजूद जब पिन्टू नहीं माना, तो अभिषेक ने अपने दोस्त गौरव के साथ मिलकर उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची। 

योजना के मुताबिक, दोनों ने पिन्टू को पार्टी देने के बहाने सहार से बक्सापुर के पास एक खेत में बुलाया। वहां तीनों ने साथ बैठकर शराब पी और मौका पाकर अभिषेक ने 315 बोर के तमंचे से पिन्टू के सिर में गोली मारकर उसे मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने गिरफ्तारी के साथ एक अवैध तमंचा (315 बोर) एवं खोखा कारतूस, घटना में प्रयुक्त एक टीवीएस स्पोर्ट मोटरसाइकिल एवं 02 मोबाइल फोन रेडमी व वीवो भी बरामद किए हैं।

इस त्वरित खुलासे में प्रभारी निरीक्षक सहायल विनोद राजपूत, सर्विलांस /एसओजी प्रभारी समित चौधरी और उनकी टीम की मुख्य भूमिका रही। पुलिस ने अभियुक्तों के खिलाफ हत्या की धाराओं के साथ-साथ आर्म्स एक्ट के तहत भी मामला दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया है।  

संबंधित समाचार