Bareilly: ड्राइवर के खाते में 61.94 लाख कराए जमा, हवाला के होने की आशंका

Amrit Vichar Network
Published By Monis Khan
On

बरेली, अमृत विचार। प्रेमनगर थाना क्षेत्र के शाहबाद निवासी एक ड्राइवर के बैंक खाते में पांच महीने में 61.94 लाख रुपये जमा किए गए और 60.82 लाख रुपये निकाल भी लिए गए। यह लेन-देन यूपीआई के जरिए किया गया। पुलिस हवाला समेत अन्य संदिग्ध लेनदेन मान रही है। साइबर सेल प्रभारी सब इंस्पेक्टर अक्षय त्यागी ने रिपोर्ट दर्ज कराई है।

साइबर सेल प्रभारी अक्षय त्यागी ने बताया कि शाहबाद निवासी नदीम खान के बैंक खाते में 20 जून से 3 नवंबर तक 61,94,864 रुपये यूपीए के जरिये जमा और इसी अवधि में 60,82,012 रुपये की निकासी की गई। बैंक खाते के खिलाफ नेशनल क्राइम रिपोर्ट पोर्टल पर 17 शिकायत दर्ज हैं। जांच के बाद नदीम खान के खिलाफ उन्होंने संबंधित धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

 संदिग्ध लेनदेन में बारादरी थाना क्षेत्र के तलैया जोगी नवादा मजार वाली गली निवासी नदीम का दोस्त मुस्तकीम भी शामिल है। नदीम ने जानबूझकर संदिग्ध धनराशि का आदान-प्रदान किया है। उन्होंने बताया कि आरोपी की तलाश की जा रही है। पूछताछ के बाद अन्य नाम भी सामने आ सकते हैं। पुलिस को आशंका है कि यह राशि या तो हवाला की है या फिर साइबर ठगी के रुपये हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

 

संबंधित समाचार