अमेठी : प्रधान प्रतिनिधि पर ग्रामीणों का आक्रोश, थाना समाधान में लगाई न्याय की गुहार
शुकुल बाजार/अमेठी, अमृत विचार। थाना क्षेत्र के ग्राम पूरे चौहान, मजरा अहमदपुर में ग्राम सभा की खलिहान और तालाब भूमि में अवैध नाली निर्माण और गंदा पानी छोड़ने को लेकर ग्रामीण भड़क गए हैं। आरोप है कि ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संजय मौर्य ने अपने समर्थकों के साथ मिलकर जेसीबी से नाला खुदवाया और गंदा पानी सीधे खलिहान में छोड़ा दिया।
वहीं ग्रामीणों ने सयुक्त रूप से थाना समाधान दिवस में लिखित शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए राजस्व विभाग से मिलकर जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों का कहना है कि यह खलिहान भूमि वर्षों से ग्राम सभा की सार्वजनिक संपत्ति रही है। नाले के कारण भूमि अनुपयोगी हो गई है और आसपास गंदगी फैलने से स्वास्थ्य संबंधी खतरा बढ़ गया है। घटना 25 दिसंबर की सुबह लगभग 10 बजे हुई।
विरोध करने पर संजय मौर्य और जंग बहादुर सिंह सहित अन्य लोगों ने गाली-गलौज और धमकी दी।थानाध्यक्ष विवेक वर्मा ने बताया कि मामला राजस्व से जुड़ा है और जांच के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी। ग्राम प्रधान संजय मौर्य का कहना है कि "जनहित को देखते हुए नाली निकासी की गई।
हमारा उद्देश्य केवल तालाब और खेतों में पानी का उचित प्रवाह सुनिश्चित करना था। एसडीएम अभिनव कन्नौजिया ने कहा कि "तालाब और खलिहान भूमि का रखरखाव ग्राम सभा की जिम्मेदारी है। जांच में किसी भी अनियमितता पाए जाने पर कार्रवाई होगी।
