बाराबंकी : वीर बाल दिवस पर सरदार हरपाल बोले- देश और धर्म के लिए बलिदान हुए वीर साहिबजादे

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

महाविद्यालयीन विद्यार्थी कार्य के तत्वाधान में मनाया वीर बाल दिवस

बाराबंकी, अमृत विचार। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा वीर बाल दिवस के अवसर पर शनिवार को लखपेड़ाबाग स्थित सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज परिसर में संगोष्ठी का आयोजन किया गया। महाविद्यालयीन विद्यार्थी कार्य विभाग के संयोजन में आयोजित इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि लखनऊ सदर गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष सरदार हरपाल सिंह जग्गा ने कहा कि वीर साहिबजादों का बलिदान किसी व्यक्ति या परिवार के लिए नहीं, बल्कि देश और धर्म की रक्षा के लिए था।

उन्होंने आजादी के बाद इतिहास लेखन में हुई त्रुटियों की ओर ध्यान दिलाते हुए कहा कि सर्वोच्च बलिदान देने वाले साहिबजादों को लंबे समय तक भुला दिया गया। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बाबा जोरावर सिंह और बाबा फतेह सिंह के बलिदान दिवस को वीर बाल दिवस के रूप में मनाए जाने पर प्रधानमंत्री का आभार जताया।

8

आरएसएस के प्रांत विशेष संपर्क प्रमुख प्रशांत भाटिया ने गुरु गोविंद सिंह जी को नमन करते हुए कहा कि उन्होंने देश और धर्म की रक्षा के लिए अपने चारों पुत्रों का बलिदान कर दिया। आरएसएस के प्रांत महाविद्यालयीन विद्यार्थी कार्य प्रमुख पंकज पटवा ने कहा कि गुरु गोविंद सिंह जी के चार साहिबजादे बलिदान हुए, लेकिन उनका पांचवां पुत्र खालसा के रूप में आज भी देश और धर्म की रक्षा के लिए सदैव तत्पर है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता बाराबंकी गुरुद्वारा कमेटी के अध्यक्ष सरदार भूपेंद्र सिंह ने की। इस अवसर पर जिला कार्यवाह सुधीर, जिला प्रचारक रवि प्रकाश, सह जिला कार्यवाह श्रीओम, पारितोष, शार्दूल विक्रम सिंह, कर्तव्य, सरदार हरपाल सिंह, प्रभात, अमन, अवधेश श्रीवास्तव, उपेंद्र सिंह रावत और श्रवण सिंह सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

संबंधित समाचार