बाराबंकी : कई ओटीपी आई और खाते से एक लाख गायब, आईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज

Amrit Vichar Network
Published By Deepak Mishra
On

बाराबंकी, अमृत विचार। देर रात मोबाइल पर एक के बाद ओटीपी आई और कुछ ही देर बाद खाते से एक लाख रुपये निकल जाने का मैसेज भी आ गया। अचानक हुई इस घटना से हैरान परेशान पीड़ित ने आईटी एक्ट के तहत रिपोर्ट दर्ज कराई है। यह घटना शहर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत नई बस्ती कटरा बारादरी निवासी मो. परवेज आलम के साथ घटित हुई। 

परवेज के अनुसार गत 14 दिसंबर की रात करीब 11 बजकर 37 मिनट पर उनके मोबाइल पर अचानक ओटीपी आने लगी और इसी दौरान उनके केनरा बैंक खाते से एक लाख रुपये की राशि कट गई। पीड़ित ने बताया कि उनका खाता केनरा बैंक में है। खाते से रकम कटते ही उन्होंने तत्काल बैंक से संपर्क कर अपना खाता बंद कराया और साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई। 

इसके साथ ही पीड़ित ने बैंक शाखा में भी लिखित पत्र देकर पूरे मामले की जानकारी दी। इसी क्रम में पीड़ित ने कोतवाली में तहरीर देकर अज्ञात साइबर ठगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि साइबर सेल के माध्यम से खाते से निकाली गई रकम और संबंधित ट्रांजैक्शन की जांच की जा रही है।

संबंधित समाचार