फिल्म में नहीं फिर भी गर्व... अनुपम खेर ने ‘धुरंधर’ को सराहा, आदित्य धर की पूरी टीम को दी बधाई 

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता अनुपम खेर ने आदित्य धर निर्देशित फिल्म ‘धुरंधर’ की तारीफ करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया और इसे एक अहम फिल्म बताया है। रणवीर सिंह की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म में संजय दत्त, अक्षय खन्ना, अर्जुन रामपाल, सारा अर्जुन, आर माधवन और राकेश बेदी भी हैं। यह फिल्म पांच दिसंबर को सिनेमा घरों में रिलीज हुई, लेकिन इसने दुनियाभर में सिनेमा घरों की टिकट खिड़की पर 1000 करोड़ रुपये की कमाई का आंकड़ा पहले ही पार कर लिया है। 

इसे आदित्य धर और उनके भाई लोकेश धर ने अपने बैनर B62 स्टूडियोज के जरिये जियो स्टूडियोज की ज्योति देशपांडे के साथ निर्मित किया है। यह कहानी अपराधियों, मुखबिरों और जासूसों के एक आपराधिक नेटवर्क के इर्द-गिर्द घूमती है, जहां उनकी ज़िंदगियां आपस में जुड़ती हैं और वे गुप्त अभियानों, जासूसी गतिविधियों और विश्वासघात से भरी दुनिया में रास्ता बनाते हैं। 

खेर ने शुक्रवार को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो अपलोड किया और ‘कैप्शन’ में लिखा, ‘‘फिल्म ‘धुरंधर’’ की सफलता की खुशी को बिना किसी शब्द के दिल से जाहिर करना चाहता हूं। इसलिए यह वीडियो बनाया। हालांकि मेरा इस फिल्म से सीधे तौर पर कोई लेना-देना नहीं है, लेकिन ‘धुरंधर’ एक बहुत अहम फिल्म है जिसमें जुनून है। 

इस फिल्म ने मुझे अच्छा काम करने के लिए प्रेरित किया है। आदित्य धर और आपकी पूरी टीम को बहुत-बहुत बधाई और शुभकामनाएं।’’ फिल्म की सफलता की तारीफ करते हुए खेर ने कहा कि फिल्म में न होने के बावजूद उन्हें इस पर गर्व है। निर्माताओं ने फिल्म के दूसरे भाग की भी घोषणा की है, जो 19 मार्च को सिनेमा घरों में रिलीज की जाएगी।

ये भी पढ़े : 
Battle Of Galwan Teaser: सलमान की दमदार आवाज में 'बैटल ऑफ गलवान' का टीजर रिलीज, धड़कन बढ़ा देंगे विजुअल्स

 

संबंधित समाचार