Battle Of Galwan Teaser: सलमान की दमदार आवाज में 'बैटल ऑफ गलवान' का टीजर रिलीज, धड़कन बढ़ा देंगे विजुअल्स

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

मुंबई। बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान ने अपने जन्मदिन पर अपनी आने वाली फिल्म बैटल ऑफ गलवान का टीजर रिलीज कर दिया है। बैटल ऑफ गलवान के टीजर में सलमान खान अपने अब तक के सबसे दमदार अवतार में नजर आ रहे हैं, जहां वह एक भारतीय सेना के अफसर की भूमिका में हैं। उनके चेहरे पर दिखती सख़्ती, संयमित गुस्सा और शांत लेकिन मजबूत अंदाज़ बिना कुछ कहे बहुत कुछ कह देता है। 

खासतौर पर आख़िरी पलों में उनकी सीधी नज़र दर्शकों से जैसे बात करती है और एक गहरा असर छोड़ जाती है। टीजर को और असरदार बनाती हैं स्टेबिन बेन की आवाज, जो खामोशी को चीरते हुए भावनाओं और जल्दबाज़ी का एहसास कराती हैं।

वहीं हिमेश रेशमिया का दमदार बैकग्राउंड स्कोर अपनी तेज़ और धड़कन बढ़ा देने वाली धुनों से विजुअल्स की सच्चाई को और भी गहराई देता है। अपूर्व लाखिया के निर्देशन में बन रही फिल्म बैटल ऑफ गलवान में चित्रांगदा सिंह भी अहम भूमिका में नजर आएंगी। इस फिल्म को सलमान खान ने सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले प्रोड्यूस किया है। 

ये भी पढ़े : 
प्रभास की 'The Raja Saab' में इस साउथ एक्ट्रेस की एंट्री, हॉरर फैंटेसी में भैरवी का किरदार निभाती नजर आयेंगी अदाकारा 

 

संबंधित समाचार