हल्द्वानी: आधी तैयारियों और संक्रमण के भय से 25 फीसदी बच्चे गए स्कूल

Amrit Vichar Network
Published By Amrit Vichar
On

हल्द्वानी, अमृत विचार। कोविड के कारण बंद पड़े स्कूलों को फिर से खोल दिया गया है। कक्षा नौ से 12 तक के बच्चों की पढ़ाई अब स्कूल में ही होगी। इधर अचानक आए सरकारी आदेश और शिक्षा विभाग की लचर कार्य प्रणाली की वजह से कम बच्चे ही स्कूल तक पहुंचे। नतीजा यह रहा कि …

हल्द्वानी, अमृत विचार। कोविड के कारण बंद पड़े स्कूलों को फिर से खोल दिया गया है। कक्षा नौ से 12 तक के बच्चों की पढ़ाई अब स्कूल में ही होगी। इधर अचानक आए सरकारी आदेश और शिक्षा विभाग की लचर कार्य प्रणाली की वजह से कम बच्चे ही स्कूल तक पहुंचे। नतीजा यह रहा कि स्कूल खुलने के पहले दिन आधे बच्चे भी पढ़ाई के लिए नहीं आए।

नैनीताल जिले में कक्षा नौवीं से कक्षा 12वीं तक के 189 खुले। इन स्कूलों में करीब 36 हजार छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। पहले दिन स्कूलों में महज 25 फीसदी बच्चे ही पहुंचे। बताया जा रहा है कि सरकार ने अचानक ही स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया है। इस वजह से स्कूलों में तैयारी पूरी नहीं हो पाई। साथ ही अभिभावकों में अभी भी कोरोना संक्रमण का भय है। इस वजह से भी स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति कम रही। इधर स्कूल पहुंचे छात्र-छात्राओं में काफी खुशी दिखी।

अपने एक बार फिर से स्कूलों में पढ़ाई का दौर शुरू हो गया है। इधर स्कूलों में कोविड नियमों के प्रति अध्यापक सचेत दिखे। स्कूल प्रबंधनी की ओर से बच्चों के सेनेटाइजेशन और थर्मल स्क्रीनिंग के पूरे इंतेजाम किए थे। जिसके बाद ही बच्चों को स्कूलों में प्रवेश दिया गया। कक्षाओं में भी सोशल डिस्टेंसिंग के तहत ही फर्नीचर लगाया गया है। यहां तक की बच्चों को स्कूल आने और घर जाने के दौरान भी सख्ती से कोविड गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश शिक्षकों ने दिए हैं।

15 अगस्त के बाद खुलेंगे निजी स्कूल
जहां एक ओर सरकारी आदेश का पालन करते हुए सरकारी स्कूल खुल गए वहीं दूसरी ओर निजी स्कूल बंद रहे। स्कूल संचालकों का कहना है कि महीनों से बंद पड़े स्कूलों को खोलने के लिए समय चाहिए। इस वजह से हल्द्वानी में कोई भी निजी स्कूल नहीं खुला। पीएसए अध्यक्ष कैलाश भगत ने बताया कि एसओपी के तहत स्कूलों की तैयारियां एक दिन में करना मुश्किल है। जिसके चलते उन्होंने स्कूल नहीं खोलने का फैसला था। कहा कि 15 अगस्त के बाद ही स्कूल खोले जा सकते हैं। तब तक उन्हें तैयारियां पूरी करना का समय मिल जाएगा।

सरकारी एक्ट के अधीन सभी स्कूलों को खोल दिया गया है। कक्षा नौ से बारहवीं तक बच्चों की पढ़ाई स्कूल में शुरू हो गई है। हालांकि अभी स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति कम है। स्कूलों में कोविड नियमों का पूरा पालन किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।- केके गुप्ता, मुख्य शिक्षा अधिकारी, नैनीताल

संबंधित समाचार

टॉप न्यूज

बांग्लादेश में हिंदुओं पर जुल्म बर्दाश्त नहीं: अयोध्या में VHP और बजरंग दल ने निकाली जन आक्रोश रैली, सरकार को दी चेतावनी- परिणाम भुगतने पड़ेंगे!
UP Vidhan Mandal: सीएम योगी का विपक्ष पर करारा हमला... माफिया के सामने झुकती थीं पिछली सरकारें, हमने कानून का राज स्थापित किया
हरिद्वार : यूपी गैंगस्टर पर पुलिस कस्टडी में हमला, पेशी पर ले जाते ताबड़तोड़ फायरिंग, 2 कांस्टेबल सहित तीन घायल
UP Vidhan Mandal Session: शीतकालीन सत्र का आज आखरी दिन, बोले सीएम योगी -  “यूपी को बीमारू राज्य के कलंक से मुक्त कराया”
फिर साथ आएगी हिट जोड़ी, माइथोलॉजिकल एपिक में अल्लू अर्जुन-त्रिविक्रम की ग्रैंड वापसी