हल्द्वानी: आधी तैयारियों और संक्रमण के भय से 25 फीसदी बच्चे गए स्कूल
हल्द्वानी, अमृत विचार। कोविड के कारण बंद पड़े स्कूलों को फिर से खोल दिया गया है। कक्षा नौ से 12 तक के बच्चों की पढ़ाई अब स्कूल में ही होगी। इधर अचानक आए सरकारी आदेश और शिक्षा विभाग की लचर कार्य प्रणाली की वजह से कम बच्चे ही स्कूल तक पहुंचे। नतीजा यह रहा कि …
हल्द्वानी, अमृत विचार। कोविड के कारण बंद पड़े स्कूलों को फिर से खोल दिया गया है। कक्षा नौ से 12 तक के बच्चों की पढ़ाई अब स्कूल में ही होगी। इधर अचानक आए सरकारी आदेश और शिक्षा विभाग की लचर कार्य प्रणाली की वजह से कम बच्चे ही स्कूल तक पहुंचे। नतीजा यह रहा कि स्कूल खुलने के पहले दिन आधे बच्चे भी पढ़ाई के लिए नहीं आए।
नैनीताल जिले में कक्षा नौवीं से कक्षा 12वीं तक के 189 खुले। इन स्कूलों में करीब 36 हजार छात्र-छात्राएं अध्ययनरत हैं। पहले दिन स्कूलों में महज 25 फीसदी बच्चे ही पहुंचे। बताया जा रहा है कि सरकार ने अचानक ही स्कूलों को खोलने का निर्णय लिया है। इस वजह से स्कूलों में तैयारी पूरी नहीं हो पाई। साथ ही अभिभावकों में अभी भी कोरोना संक्रमण का भय है। इस वजह से भी स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति कम रही। इधर स्कूल पहुंचे छात्र-छात्राओं में काफी खुशी दिखी।
अपने एक बार फिर से स्कूलों में पढ़ाई का दौर शुरू हो गया है। इधर स्कूलों में कोविड नियमों के प्रति अध्यापक सचेत दिखे। स्कूल प्रबंधनी की ओर से बच्चों के सेनेटाइजेशन और थर्मल स्क्रीनिंग के पूरे इंतेजाम किए थे। जिसके बाद ही बच्चों को स्कूलों में प्रवेश दिया गया। कक्षाओं में भी सोशल डिस्टेंसिंग के तहत ही फर्नीचर लगाया गया है। यहां तक की बच्चों को स्कूल आने और घर जाने के दौरान भी सख्ती से कोविड गाइडलाइन का पालन करने के निर्देश शिक्षकों ने दिए हैं।
15 अगस्त के बाद खुलेंगे निजी स्कूल
जहां एक ओर सरकारी आदेश का पालन करते हुए सरकारी स्कूल खुल गए वहीं दूसरी ओर निजी स्कूल बंद रहे। स्कूल संचालकों का कहना है कि महीनों से बंद पड़े स्कूलों को खोलने के लिए समय चाहिए। इस वजह से हल्द्वानी में कोई भी निजी स्कूल नहीं खुला। पीएसए अध्यक्ष कैलाश भगत ने बताया कि एसओपी के तहत स्कूलों की तैयारियां एक दिन में करना मुश्किल है। जिसके चलते उन्होंने स्कूल नहीं खोलने का फैसला था। कहा कि 15 अगस्त के बाद ही स्कूल खोले जा सकते हैं। तब तक उन्हें तैयारियां पूरी करना का समय मिल जाएगा।
सरकारी एक्ट के अधीन सभी स्कूलों को खोल दिया गया है। कक्षा नौ से बारहवीं तक बच्चों की पढ़ाई स्कूल में शुरू हो गई है। हालांकि अभी स्कूलों में बच्चों की उपस्थिति कम है। स्कूलों में कोविड नियमों का पूरा पालन किए जाने के निर्देश दिए गए हैं।- केके गुप्ता, मुख्य शिक्षा अधिकारी, नैनीताल
