Raebareli News: मिट्टी का टीला ढहने से चार लोग मलबे में दबे, दो की मौत
छतोह, रायबरेली, अमृत विचार। फावड़े से मिट्टी निकाल रहे लोगों पर टीला ढह गया। इससे चार लोग मलवे में दब गए। इसमें दो लोगों की मौत हो गई। वही दो गंभीर रूप से घायल हो गए। मामला नसीराबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत अकेलवा रोड बड़ी बाग ईदगाह सैयद नगर का है जहां जेसीबी से खनन किया जा रहा था, खनन के कारण लगभग 20 फीट गहरा गड्ढा हो गया था, देर रात चारों लोग गड्ढे में उतरकर फावड़े से मिट्टी निकाल रहे थे। तभी ऊपर से मिट्टी का टीला भर भराकर ढह गया।
स्थानीय लोगों की मदद से मलबे में दबे चारों लोगों को बाहर निकालकर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने बृजेश कुमार (19) को मृत घोषित कर दिया। वहीं से तीनों की हालत गंभीर होने पर उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान बृजपाल (60) दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आगे की विधिक कार्रवाई शुरू की।
