UP: लोगों से ऑनलाइन ठगी करने वाले छह और जलासाज नोएडा से गिरफ्तार
रामपुर, अमृत विचार। मंगलवार को सिविल लाइंस पुलिस ने लोगों से ऑनलाइन ठगी करने वाले गैंग के छह और सदस्यों को नोएडा से धर दबोचा। सभी आरोपी छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश और पंजाब के रहने वाले हैं। पुलिस सभी आरोपियों को रामपुर लेकर आई और बुधवार को कोर्ट में पेश किया। वहां से कोर्ट के आदेश पर सभी आरोपी जेल चले गए। उनके पास से मोबाइल, एटीएम, चेक बुक व पासबुक बरामद हुए हैं।
सिविल लाइंस पुलिस ने 27 अक्टूबर को साइबर सेल की टीम के साथ मिलकर संयुक्त टीम द्वारा मोहल्ला मैगजीन फव्वारे समीप एक मकान में चल रहे साइबर अपराध कारित करने वाले गैंग के 8 अपराधियों को गिरफ्तार किया था। उसके बाद से टीम लगातार मामले की जांच कर रही थी। जिसमें पुलिस ने तकनीकी संसाधनों का प्रयोग कर त्वरित कार्रवाई करते हुए पूर्व में गिरफ्तार किए आरोपियों के मोबाइल नंबर, आईएमईआई, सीडीआर के विश्लेषण के आधार पर मंगलवार रात को छह और आरोपियों को नोएडा के सिक्का कामना ग्रीन एनक्लेव के चियर्स टावर के 18वें फ्लोर से गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस को उनके पास से चार लैपटॉप, 17 मोबाइल, 1 वाईफाई राउटर, 271 एटीएम, 222 बैंक पासबुक, 47 चेक बुक बरामद की है। सीओ सिटी जितेंद्र सिंह ने बताया कि ठगी करने के मामले में छह आरोपियों को नोएडा से गिरफ्तार किया। उसके बाद कोर्ट में पेश किया, जहां से सभी जेल चले गए। उनके द्वारा उपयोग किए 35 अलग-अलग बैंक खातों में लगभग 12 लाख की धनराशि फ्रीज कराई जा चुकी है।
पकड़े गए आरोपी नूर आलम खुर्शीपार भिलाई थाना खुर्शीपार जिला भिलाई छत्तीसगढ़, उसैद खान निवासी बिलाल मस्जिद के पास नूरानी कालोनी थाना सिटी कोतवाली जिला छतरपुर भोपाल मध्यप्रदेश, दिलशाद निवासी थाना नया थाना जिला छतरपुर मध्यप्रदेश, उत्तम पटेल निवासी ग्राम मनगटा जौरतराई थाना सोमनी जिला राजनंद गांव, छत्तीसगढ़, रितिक कुमार गुप्ता निवासी मोहल्ला कुर्सीपार जोन, सोनियागांधी नगर भिलाई दुर्ग थाना कुर्सीपार जिला दुर्ग छत्तीसगढ़, विवेक यादव निवासी मोहल्ला अशोकनगर थाना गुडयारी जिला रायपुर छत्तीसगढ़ है।
