बांग्लादेश के विरोध में विहिप-बजरंग दल ने निकाली जनआक्रोश रैली, यूनुस का फूंका पुतला

Amrit Vichar Network
Published By Anjali Singh
On

बाराबंकी, अमृत विचार। बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों के विरोध में बुधवार को शहर में जनाक्रोश देखने को मिला। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के हजारों कार्यकर्ताओं ने एकजुट होकर नगर पालिका परिषद से विशाल जन आक्रोश रैली निकाली। रैली नगर के विभिन्न मार्गों से होती हुई दोपहर करीब एक बजे पटेल चौराहे पर पहुंची, जहां प्रदर्शन उग्र रूप में तब्दील हो गया। प्रदर्शनकारियों ने बांग्लादेश और वहां की सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। इस दौरान बांग्लादेश के कार्यवाहक प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस तथा इस्लामिक आतंकवाद का प्रतीकात्मक पुतला फूंका गया। 

बांग्लादेश मुर्दाबाद, आतंकवाद मुर्दाबाद और हिंदुस्तान जिंदाबाद जैसे नारों से पूरा नगर गूंज उठा। रैली को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि बांग्लादेश में हिंदू समाज पर हो रहे अत्याचार मानवता को शर्मसार कर रहे हैं। उन्होंने केंद्र सरकार और अंतरराष्ट्रीय समुदाय से मांग की कि हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए ठोस और कठोर कदम उठाए जाएं। वक्ताओं ने कहा कि हिंदू समाज पर हो रहे जुल्म को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और यह मुद्दा केवल किसी एक देश तक सीमित नहीं, बल्कि वैश्विक मानवाधिकारों से जुड़ा गंभीर प्रश्न है।

अन्याय के खिलाफ आवाज उठाना हर हिंदू का नैतिक और राष्ट्रीय कर्तव्य बताया गया। जनाक्रोश रैली का नेतृत्व विश्व हिंदू परिषद के विभाग संगठन मंत्री इंद्रेश ने किया। प्रदर्शन में बजरंग दल प्रांत साप्ताहिक मिलन प्रमुख अखिलेश प्रताप, जिलाध्यक्ष रामनाथ मौर्य, जिला मंत्री राहुल कुमार, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह, विधि प्रकोष्ठ जिला संयोजक अमित कुमार गुप्ता, बजरंग दल जिला संयोजक राहुल विक्रम, सहसंयोजक विनय वर्मा, दुर्गा वाहिनी जिला संयोजिका लीना, विभाग संयोजक अखंड प्रताप, सहसंयोजक ब्रह्म प्रकाश, जिला सह मंत्री वीरेंद्र, नगर मंत्री अभिनव, नगर सह मंत्री सौरभ, जिला विशेष संपर्क प्रमुख तुलसीराम चौहान सहित पूर्व एमएलसी हरगोविंद सिंह, नीता अवस्थी, अखिलेश राजपूत, सुधीर, परितोष, अमन, जयनारायण, पूर्णेन्दु, विनय, रमाकांत, हरीश, तुषार सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

 

संबंधित समाचार