अटल स्वास्थ्य मेले में मिलेगी स्तन कैंसर मैमोग्राफी जांच की सुविधा, 20-21 दिसंबर को लगेगा मेला

Amrit Vichar Network
Published By Muskan Dixit
On

लखनऊ, अमृत विचार : विकासनगर स्थित मिनी स्टेडियम में 20 और 21 दिसंबर को अटल स्वास्थ्य मेले का आयोजन किया जाएगा। इस साल मेले में 100 से अधिक सरकारी और निजी अस्पतालों के डॉक्टर मरीजों की जांच करेंगे और उन्हें स्वास्थ्य संबंधी सलाह देंगे।

डिप्टी सीएमओ डॉ. एपी सिंह ने बताया कि मेले में पहली बार स्तन कैंसर की पहचान के लिए मैमोग्राफी सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। इसके अलावा सर्वाइकल कैंसर, पैपस्मीयर, अल्ट्रासाउंड और पैथोलॉजी जांचें भी होंगी। दिल की जांच के लिए ईको, ईसीजी और लिपिड प्रोफाइल की सुविधाएं रहेंगी।

डिव्यांगजनों के लिए कृत्रिम अंग और सहायक उपकरण उपलब्ध होंगे। आयुर्वेद, यूनानी, नैचुरोपैथ और होम्योपैथिक विशेषज्ञ भी स्वास्थ्य संबंधी सलाह और दवाइयां देंगे। पात्र व्यक्तियों का आयुष्मान गोल्डन कार्ड भी मेले में बनवाया जा सकेगा।

सीएमओ डॉ. एनबी सिंह ने बताया कि मेले की तैयारियां अंतिम चरण में हैं और निजी अस्पतालों से संपर्क कर सभी जांच और दवाइयां मरीजों को उपलब्ध कराने की व्यवस्था की गई है।

संबंधित समाचार